मेरी नानी का घर पर निबंध: मेरी नानी का घर गांव में है, जहां चारों तरफ हरियाली और ताज़गी भरा वातावरण है। घर के सामने एक बड़ा सा आंगन है, जिसमें आम और न
Essay on Nani ka Ghar in Hindi (मेरी नानी का घर पर निबंध) For Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 & 8
मेरी नानी का घर पर निबंध: मेरी नानी का घर गांव में है, जहां चारों तरफ हरियाली और ताज़गी भरा वातावरण है। घर के सामने एक बड़ा सा आंगन है, जिसमें आम और नीम के पेड़ हैं। आंगन में अक्सर पक्षियों की चहचहाहट सुनाई देती थी, जो वहां के वातावरण को और भी जीवंत बना देती थी। बचपन में हम गर्मी की छुट्टियों में नानी के घर जाया करते थे। जैसे ही स्कूल की छुट्टियाँ होती, हम सब अपनी मां-बाप से नानी के घर जाने की जिद करते। नानी के घर पहुँचते ही हमें उनकी गोदी में बैठने का मौका मिलता, जो सबसे आरामदायक और प्यारा एहसास होता था।
नानी का प्यार और स्वादिष्ट पकवान
नानी के हाथों का खाना आज भी मुझे याद है। उनके हाथों से बनी खीर, पूड़ी, और आलू का भरवा पराठा खाने का स्वाद ऐसा था, जो शब्दों में बयां करना मुश्किल है। नानी हमेशा हमें अपने हाथों से खाना खिलाती थीं और कहती थीं, "बेटा, पेट भर के खाओ, तभी ताकत आएगी।" नानी के हाथों का खाना सिर्फ स्वादिष्ट नहीं, बल्कि उनके अपार प्रेम और स्नेह से भरा होता था।
नानी के साथ बिताए अनमोल पल
नानी के घर जाते ही हमारा शैतानियों का दौर शुरू हो जाता था। हम कभी दीवार पर चढ़ते, तो कभी आंगन में दौड़ते-भागते। नानी हमारी हर शरारत पर मुस्कुराती थीं और हमें डांटने के बजाय और प्यार से समझाती थीं। जब भी हम किसी चीज के लिए जिद करते, तो नानी उसे तुरंत पूरा करतीं।
रात को खाना खाने के बाद, नानी हमें कहानियां सुनाती थीं। उनकी कहानियां राजा-रानी, परियों और राक्षसों की होती थीं। उनकी कहानियां सुनते-सुनते हम कब सो जाते, पता ही नहीं चलता था। उनकी कहानियों में ऐसा जादू था, जो आज भी मेरे मन में बसा हुआ है।
नानी का अनमोल प्यार
नानी का प्यार ऐसा था कि उसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती। मम्मी-पापा की डांट या सख्ती नानी के घर जाने के बाद रफूचक्कर हो जाती थी। क्योंकि नानी के सामने किसी की एक न चलती। उनके पास बैठकर हम सबका मन बहुत खुश रहता था। नानी हमेशा हमें अच्छे संस्कारों की बातें बतातीं और हमें जीवन के अहम पाठ सिखातीं।निष्कर्ष
नानी का घर हमारी यादों का वह खजाना है जिसे हम कभी नहीं भूल सकते। वहां बिताए गए पल मेरी यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे। नानी का प्यार, उनकी कहानियां, और उनके हाथों का खाना मेरे बचपन की सबसे अनमोल यादें हैं। नानी का घर मेरे लिए हमेशा वो जगह रहेगा, जहां सिर्फ खुशी, प्यार और अपनापन मिलता है।
COMMENTS