यदि मैं किसान होता हिंदी निबंध: भारत की धरती सदियों से अन्नदाता किसानों के पसीने से सींची गई है। यदि मैं किसान होता, तो गाँव में मेरा भी अपना खेत होता
यदि मैं किसान होता हिंदी निबंध - Yadi main Kisan Hota Essay in Hindi
यदि मैं किसान होता हिंदी निबंध: भारत की धरती सदियों से अन्नदाता किसानों के पसीने से सींची गई है। बचपन से ही खेतों की खुशबू, फसलों की सरसराहट और किसानों की कड़ी मेहनत देखता आ रहा हूँ। कभी-कभी मन में सोचता हूँ, "अगर मैं किसान होता तो..."
यदि मैं किसान होता, तो गाँव में मेरा भी अपना खेत होता। मैं प्रातः मुर्गों की बांग के साथ उठकर, खेतों की ओर चल पड़ता। वहां मैं खेत जोतता, बीज बोता और खाद भी डालता। फसलों की सरसराहट, हवा में लहराती बालियों का नजारा ही मेरा दिल जीत लेता।
सिर्फ पुराने तरीके से खेती करना काफी नहीं होता। यदि मैं किसान होता, तो आधुनिक तकनीकों को अपनाकर फसल उत्पादन बढ़ाने की कोशिश करता। शायद नई किस्म के बीजों का इस्तेमाल करता, बारिश के पानी को इकट्ठा करके सिंचाई के लिए इस्तेमाल करता, और मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने के लिए जैविक खाद का प्रयोग करता। इन तरीकों से खेती को और अधिक फायदेमंद बनाता।
गाँव के किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्हें बीज, खाद, या अन्य ज़रूरी सामान महँगे दाम पर मिलते हैं। यदि मैं किसान होता, तो पूरे गाँव के किसानों को एक साथ लाने की कोशिश करता। मिल-जुलकर खेती करने से शायद लागत कम हो जाती। शायद हम सब मिलकर एक सहकारी समिति बनाते, ताकि हमें ज़रूरी चीजें सही दाम पर मिलें सकें।
यदि मैं किसान होता तो सुबह के नाश्ते में दाल के साथ ताज़ी मक्के की रोटी साथ में दही या छाछ खाता। खेतों में कड़ी मेहनत करने के बाद थककर शाम को जब मैं घर पहुँचता तो सब्जी के साथ रोटी, दलिया और कभी-कभी गुड़ खाता।
दोपहर के खाने में दाल, चावल, घर की बनी सब्जियाँ और कभी-कभी खेत में उगाई गई दालें भी शामिल हो सकती हैं। रात के खाने में भी रोटी या दलिया खाया जा सकता है।
खेतों में काम करने के अलावा, मैं गाँव के विकास में भी हाथ बटाता। मैं गाँव के बच्चों को बताता हूँ कि खेती कितनी ज़रूरी। उन्हें ये भी सिखाता कि कैसे फसल उगाई जाती है। उत्तम बीज की पहचान क्या होती है और किस मौसम में कौन सी फसल बोई जाती है।
ये भी सच है कि किसान की ज़िंदगी आसान नहीं होती। सूखा, बाढ़ जैसी मुसीबतें आती रहती हैं। कभी फसल खराब हो जाती है, कभी कम दाम मिलते हैं। लेकिन अगर मैं किसान होता, तो इन सब मुश्किलों से हार नहीं मानता। मेहनत और लगन से हर समस्या का सामना करता।
शायद एक दिन, आप मुझे अपने खेतों में मेहनत करते हुए देखेंगे। सूरज की किरणों के नीचे, फसलों के बीच खड़ा होकर, मैं गर्व से कहूंगा - "मैं एक खुशहाल किसान हूँ!"
COMMENTS