एक सैनिक का सपना हिंदी निबंध: मैं एक सैनिक हूं। देश की सेवा मेरा धर्म है, युद्ध मेरा कर्तव्य। युद्ध के मैदान में खड़े होकर, जब मैं गोली चलाता हूं, तो
एक सैनिक का सपना हिंदी निबंध - Ek Sainik Ka Sapna Hindi Nibandh
एक सैनिक का सपना हिंदी निबंध: मैं एक सैनिक हूं। देश की सेवा मेरा धर्म है, युद्ध मेरा कर्तव्य। युद्ध के मैदान में खड़े होकर, जब मैं गोली चलाता हूं, तो मन में सिर्फ एक ही भाव होता है - देश की रक्षा। लेकिन मेरे मन में एक सपना भी है, जो युद्ध से परे है, जो शांति की कामना करता है। मैंने युद्ध को करीब से देखा है। मैंने दोस्तों को खोया है और मासूमों को रोते हुए देखा है। युद्ध के मैदान में मैंने इंसानियत की हत्या होते देखी है।
एक सैनिक के रूप में मैं अक्सर सोचता हूँ कि क्या यह सब होना ज़रूरी है? क्या हमें हमेशा युद्ध ही करना होगा? क्या हम एक ऐसी दुनिया नहीं बना सकते जहाँ सभी लोग एक-दूसरे से प्यार करें और सम्मान करें? मैं एक सिपाही हूं, लेकिन मेरा दिल शांति चाहता है। मैं युद्ध नहीं चाहता, मैं प्यार चाहता हूं। मैं हिंसा नहीं चाहता, मैं करुणा चाहता हूं। मुझे एहसास हुआ है कि युद्ध किसी का भी भला नहीं करता। यह केवल विनाश लाता है।
एक सिपाही के रूप में मैं एक ऐसी दुनिया का सपना देखता हूँ जहां सैनिकों की कभी जरूरत न पड़े। एक ऐसा समय जब युद्ध सिर्फ इतिहास के पन्नों में ही सीमित हो। जब बंदूकें शांत हो जाएं और तलवारें म्यान में समा जाएं। जब देशों के बीच कोई सीमा न हो, कोई द्वेष न हो। एक ऐसा समय आए जब देश की सीमाओं पर तार और किले नहीं, बल्कि दोस्ती के फूल खिले हों। जब सारे लोग एक परिवार की तरह साथ रहें।
मैं चाहता हूं कि आने वाली पीढ़ी युद्ध के बारे में सिर्फ किताबों में ही पढ़े। उन्हें युद्ध का दर्द, युद्ध की त्रासदी, कभी महसूस न करनी पड़े। मैं चाहता हूं कि वे शांतिपूर्ण वातावरण में पलें-बढ़ें और अपने सपनों को पूरा करें। वे एक ऐसे विश्व में रहें जहां हर कोई खुश और सुरक्षित हो। जहां सैनिक शब्द बीते जमाने की बात चुकी हो और हर व्यक्ति स्वतंत्र होकर अपना जीवन जी सके।
मैं जानता हूँ कि यह सपना देखना आसान है, लेकिन इसे साकार करना बहुत मुश्किल है। लेकिन मैं इस सपने को छोड़ना नहीं चाहता। मुझे विश्वास है कि एक दिन मेरा यह सपना सच होगा। एक दिन दुनिया में शांति और सद्भाव का राज अवश्य होगा। एक दिन सिपाही केवल इतिहास के पन्नों में ही रह जाएंगे।
COMMENTS