विद्यालय से घर जाते समय बस में आपके आवश्यक पत्र, प्रमाण-पत्र आदि से भरा बैग छूट गया है। खोए हुए सामान की प्राप्ति के लिए परिवहन अधिकारी को सूचित करते
विद्यालय से घर जाते समय बस में आपके आवश्यक पत्र, प्रमाण-पत्र आदि से भरा बैग छूट गया है। खोए हुए सामान की प्राप्ति के लिए परिवहन अधिकारी को सूचित करते हुए पत्र लिखिए।
27, मोहिनी नगर,
सरकारी रोड,
बीकानेर-334001
दिनांक : 23 नवंबर 20XX
सेवा में,
मुख्य प्रबंधक,
बीकानेर परिवहन निगम,
सिन्धी कैंप, बीकानेर ।
विषय : बैग प्राप्त करने हेतु
महोदय,
नम्र निवेदन है कि मैं दिनांक 21 नवंबर 20XX को हमारे विद्यालय के लिए नियुक्त बस आर. जे. 2123 से विद्यालय जा रहा था। उस दिन मुझे विद्यालय का शुल्क और कुछ प्रमाण पत्र जमा करवाने थे। बस से नीचे उतरते समय जल्दबाज़ी में मेरा बैग सीट पर ही छूट गया। वह काले रंग का है और उसमें तीन हज़ार रूपए तथा मेरे अन्य प्रमाण पत्र थे। इनके अभाव में मैं न तो अपना विद्यालय शुल्क ही जमा करवाया पाया और न ही अपने कक्षाध्यापक को अपने प्रमाण-पत्र दे पाया।
मेरा आपसे निवेदन है कि यदि आप मेरा बैग सही पते पर भिजवा दे तो मैं आपका अत्यंत आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद
भवदीय
क. ख.ग.
बस में छूटे हुए सामान का पता लगाने के लिए परिवहन अधिकारी एक पत्र लिखिए।
57, लाजपत नगर,
एक्सप्रेस रोड,
हैदराबाद-508045
दिनांक : 11/08/20XX
सेवा में,
मुख्य प्रबंधक,
हैदराबाद परिवहन निगम,
हैदराबाद।
विषय: खोए हुए बैग की प्राप्ति के लिए अनुरोध
माननीय अधिकारी महोदय,
मैं, अक्षय सिंह कक्षा 10 का विद्यार्थी हूँ। मैं आपका ध्यान आज 11/08/20XX को बस में खोए गए बैग की ओर आकर्षित करना चाहता हूं।
मैं रूट नं बस से विद्यालय से घर जा रहा था। यात्रा के दौरान, मैं गलती से अपना बैग बस में ही भूल गया। मेरे बैग में स्कूल की फीस और अन्य आवश्यक सामान हैं। मेरे बैग का विवरण निम्नलिखित है: -
बैग का रंग: हरा
बैग में रखी वस्तुएं: 2000 रुपये, अध्ययन सामग्री और अर्धवार्षिक परीक्षाफल।
मैं आपसे अनुरोध करता/करती हूँ कि कृपया मेरे बैग को ढूंढने में मेरी सहायता करें। यदि आपको मेरा बैग मिल जाए, तो कृपया मुझे मेरे मोबाइल नंबर पर सूचित करें।
मैं आपकी सहायता के लिए आभारी रहूंगा/रहूंगी।
भवदीय
अक्षय सिंह
मोबाइल नं: 7905622XXX
COMMENTS