हिंदी परीक्षा पर चर्चा करते हुए मीना और रीना सखियों के बीच का संवाद लिखे। मीना: रीना, आज की हिन्दी परीक्षा बहुत कठिन थी। रीना: अरे मीना, इतनी जल्दी हा
हिंदी परीक्षा पर चर्चा करते हुए मीना और रीना सखियों के बीच का संवाद लिखे।
मीना और रीना स्कूल से घर लौट रही हैं।
मीना: (गहरी सांस भरते हुए) रीना, आज की हिन्दी परीक्षा बहुत कठिन थी।
रीना: (हंसते हुए) अरे मीना, इतनी जल्दी हार मान लेती हो? मुझे तो परीक्षा सरल लगी।
मीना: सच में? मुझे तो कुछ भी नहीं आता था। खासकर वो व्याकरण वाला प्रश्न, बहुत मुश्किल था।
रीना: हाँ, वो थोड़ा मुश्किल था, पर मैंने तो अच्छे से लिखा है।
मीना: तू तो हमेशा आत्मविश्वास से भरी रहती है। मुझे तो डर है कि मैं फेल हो जाऊंगी।
रीना: अरे मीना, ऐसा मत सोच। तूने भी अच्छे से लिखा होगा। बस थोड़ा धैर्य रख।
मीना: (उदास होकर) मुझे नहीं लगता। मैंने तो कई गलतियाँ की हैं।
रीना: गलतियाँ तो सभी से होती हैं। महत्वपूर्ण बात ये है कि तूने कोशिश की।
मीना: हाँ, कोशिश तो मैंने की है। पर मुझे नहीं लगता कि मैं अच्छे अंक ला पाऊंगी।
रीना: अरे मीना, इतनी नकारात्मक मत सोच। तू हमेशा अच्छी छात्रा रही है। तू अच्छे अंक जरूर लाएगी।
मीना: (थोड़ा मुस्कुराते हुए) धन्यवाद रीना। तेरी बातों से मुझे थोड़ा हौसला मिला है।
रीना: अब चल, घर चलते हैं। और हाँ, आगे से इतनी जल्दी हार मत मानना।
मीना: हाँ रीना, मैं कोशिश करूंगी।
(दोनों सखियां घर की ओर चल पड़ती हैं।)
हिंदी परीक्षा पर चर्चा करते हुए दो सहेलियों के बीच का संवाद लिखे।
मीना: (परीक्षा की चिंता में) रीना, अगले हफ्ते हिंदी की परीक्षा है। तूने तैयारी शुरू कर दी है?
रीना: (हंसते हुए) अरे मीना, इतनी जल्दी घबराने लगी? अभी तो एक हफ्ता बाकी है।
मीना: (उदास होकर) मुझे नहीं लगता कि मैं इतने कम समय में तैयारी कर पाऊंगी।
रीना: अरे मीना, ऐसा मत सोच। तू हमेशा अच्छी छात्रा रही है। तू थोड़ी मेहनत कर ले तो अच्छे अंक जरूर लाएगी।
मीना: (थोड़ा मुस्कुराते हुए) धन्यवाद रीना। तेरी बातों से मुझे थोड़ा हौसला मिला है।
रीना: अब चल, घर चलते हैं। और हाँ, मैं तुझे कुछ टिप्स बताऊंगी जिससे तू अच्छे से तैयारी कर पाएगी।
मीना: हाँ रीना, जरूर बता।
रीना: अच्छा। अब, तू पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल कर। इससे तुझे परीक्षा के पैटर्न और प्रश्नों के प्रकार का पता चल जाएगा।
मीना: अच्छा ख्याल है। मेरे पास पिछले साल के प्रश्न पत्र हैं।
रीना: फिर तो बहुत बढ़िया! कल से ही हम तैयारी शुरू कर देंगे।
मीना: हाँ, कल से ही। और रीना, तू मुझे व्याकरण भी सिखाएगी ना? मुझे व्याकरण बिल्कुल नहीं आता।
रीना: (हंसते हुए) ज़रूर! मैं तुझे व्याकरण सिखाऊंगी। तू चिंता मत कर।
मीना: (रीना को गले लगाते हुए) धन्यवाद रीना। तू मेरी सबसे अच्छी सहेली है।
रीना: (मीना को गले लगाते हुए) दोस्ती में तो यही होता है।
COMMENTS