अपनी कक्षा में प्रथम आने की सूचना देते हुए अपने चाचा जी को पत्र लिखिए: आदरणीय चाचा जी, मुझे आपको यह सूचना देते हुए अत्यंत आनंद हो रहा है कि मैंने अपनी
अपनी कक्षा में प्रथम आने की सूचना देते हुए अपने चाचा जी को पत्र लिखिए
25 ए, रोज गार्डन,
राजीव नगर,
नागपुर।
दिनांक: 12/03/20XX
आदरणीय चाचा जी,
आपका चरण स्पर्श।
मुझे आपको यह सूचना देते हुए अत्यंत आनंद हो रहा है कि मैंने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह आपके आशीर्वाद और माता-पिता के मार्गदर्शन का ही फल है।
मैंने अपनी परीक्षाओं में कड़ी मेहनत की थी और मुझे अपनी सफलता पर विश्वास था। जब परिणाम घोषित हुए तो मुझे अत्यंत खुशी हुई। मेरे शिक्षकों और सहपाठियों ने भी मेरी सफलता की बधाई दी।
मैं जानता हूँ कि आप हमेशा मेरी सफलता के लिए चिंतित रहते हैं। आपके आशीर्वाद और प्रोत्साहन ने मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। मैं आपके प्रति कृतज्ञ हूँ और आपके आशीर्वाद से भविष्य में भी मैं अपनी सफलता का क्रम जारी रखूंगा।
आपका भतीजा/भतीजी,
अ.ब.स.
अपनी कक्षा में प्रथम आये हैं जिसकी की सूचना देते हुए अपने चाचा जी को पत्र लिखिए
16 बी, आनंद्पुरम,
रेल बाजार, नागपुर।
दिनांक: 15/03/20XX
प्रिय चाचा जी,
चरण वंदन।
आशा है आप कुशल मंगल होंगे। मैं आपको यह पत्र यह बताने के लिए लिख रहा हूँ कि मैं अपनी कक्षा में प्रथम आ गया हूँ। यह उपलब्धि आपके आशीर्वाद और मेरी कड़ी मेहनत का परिणाम है।
ये सफलता न सिर्फ मेरी कड़ी मेहनत का फल है, बल्कि आपके आशीर्वाद और प्रेरणा का भी नतीजा है। याद है आप हमेशा कहते थे कि लगन और मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। आपकी बातों को ध्यान में रखते हुए मैंने पूरे साल पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया। नियमित अभ्यास और शिक्षकों के मार्गदर्शन से ही ये मुकाम हासिल कर पाया हूँ। माता-पिता का भी इसमें बहुत बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया और हौसला बढ़ाया।
ये सफलता मुझे और मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है। मैं इसी प्रकार भविष्य में भी आपका नाम रोशन करने का प्रयास करता रहूंगा।
आपका भतीजा/भतीजी,
अ.ब.स.
COMMENTS