अपने दोस्त को कबड्डी की टीम में चयनित होने पर बधाई पत्र लिखें: प्रिय रमेश, शुभकामनाएँ! मुझे यह जानकार अत्यंत ख़ुशी हो रही है कि विद्यालय की कबड्डी टीम
अपने दोस्त को कबड्डी की टीम में चयनित होने पर बधाई पत्र लिखें
25/50, राजीव नगर,
सुलतानपुर।
प्रिय रमेश / [मित्र का नाम],
विषय: विद्यालय की कबड्डी दल में चयन हेतु हार्दिक बधाई
शुभकामनाएँ! मुझे यह जानकार अत्यंत ख़ुशी हो रही है कि विद्यालय की कबड्डी टीम में तुम्हारा चयन हो गया है। आपके कठिन अभ्यास और मेहनत का ही सुफल परिणाम है। इस शानदार उपलब्धि के लिए मैं तुम्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
कबड्डी के प्रति तुम्हारा बचपन से ही लगाव रहा है। मुझे आज भी याद है बचपन में हम साथ में कबड्डी खेला करते थे और मैं हमेशा तुमसे हार जाता था। तुम्हारी खेल के प्रति रणनीतिक समझ, फुर्ती और शारीरिक दम-खम तुम्हें एक अद्वितीय खिलाड़ी बनाती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि तुम टीम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दोगे।
स्मरण रखना कि सफलता सामूहिक प्रयासों से ही प्राप्त होती है। अतः अपने सह-खिलाड़ियों के साथ परस्पर सहयोग और तालमेल बनाकर खेलना। मुझे विश्वास है कि आप और आपका दल आगामी कबड्डी प्रतियोगिता में विद्यालय को अवश्य ही गौरवान्वित करेगा।
तुम्हारी सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं सदैव तुम्हारे साथ हैं।
भवदीय,
[अपना नाम]
आपके मित्र का विद्यालय की कबड्डी टीम में चयन हो गया है। उसे बधाई देते हुए एक पत्र लिखिए।
12/24, वसंत विहार,
दिल्ली।
प्रिय हितेन / [मित्र का नाम],
कबड्डी की टीम में चयनित होने पर हार्दिक बधाई!
मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि तुम्हें (टीम का नाम) कबड्डी टीम में चयनित कर लिया गया है। यह तुम्हारी मेहनत और लगन का परिणाम है, और मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं।
तुम्हें पता है कि मैं तुम्हारे कबड्डी के प्रति जुनून को हमेशा से जानता हूं। तुमने इस खेल में बहुत मेहनत की है और तुमने यह साबित कर दिया है कि तुम एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हो।
मुझे विश्वास है कि तुम टीम में अपना योगदान दोगे और टीम को जीत दिलाने में मदद करोगे। मैं तुम्हारे भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं और तुम्हें आगे भी सफलता मिलती रहे।
तुम्हारा शुभचिंतक,
(अपना नाम)
COMMENTS