आपके विद्यालय में कैंटीन की व्यवस्था करवाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए। सेवा में, प्रधानाचार्य महोदय/महोदया, इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे निव
आपके विद्यालय में कैंटीन की व्यवस्था करवाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय/महोदया,
अ.ब.स. विद्या मंदिर
केशव नगर, ग्वालियर।
विषय: विद्यालय में कैंटीन की व्यवस्था हेतु अनुरोध
महोदय/महोदया,
मैं अक्षत सिन्हा, आपके विद्यालय में कक्षा 11 का छात्र हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि हमारे विद्यालय में कैंटीन की व्यवस्था करवाई जाए।
जैसा कि आप जानते हैं, हमारे विद्यालय में 5000 से अधिक छात्र/छात्राएं अध्ययनरत हैं। इनमें से कई छात्र/छात्राएं दूर-दराज के क्षेत्रों से आते हैं और उन्हें विद्यालय में ही भोजन करना पड़ता है।
वर्तमान में, विद्यालय में कैंटीन की व्यवस्था न होने के कारण छात्रों/छात्राओं को भोजन के लिए बाहर जाना पड़ता है। इसलिए यदि विद्यालय में कैंटीन की व्यवस्था होगी तो इन छात्रों/छात्राओं को स्वच्छ और पौष्टिक भोजन समय पर मिल सकेगा।
अतः, आपसे विनम्र निवेदन है कि विद्यालय में कैंटीन की व्यवस्था करवाने की कृपा करें।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
अक्षत सिन्हा
कक्षा: 11
अ.ब.स. विद्या मंदिर
विद्यालय में कैंटीन की स्थापना हेतु निवेदन करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय/महोदया,
अ.ब.स. हायर सेकेंडरी स्कूल
आजाद नगर, हैदराबाद।
विषय: विद्यालय में कैंटीन की स्थापना हेतु निवेदन
महोदय/महोदया,
मैं, [आपका नाम], कक्षा 12 'अ' का छात्र/छात्रा, आपका ध्यान विद्यालय में कैंटीन की आवश्यकता की ओर आकर्षित करना चाहता/चाहती हूँ।
इंटरवल के दौरान, भोजन के लिए कई छात्र मजबूरीवश विद्यालय के आसपास के रेहड़ी और खोमचे वालों से खाद्य पदार्थ खरीद लेते हैं। ये खाद्य पदार्थ न केवल अस्वच्छ होते हैं, बल्कि उनमें पोषण की कमी और तेल, मसाले व मैदा की अधिकता होती है। जिससे विद्यार्थियों के स्वस्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि छात्रों के स्वास्थ्य और शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए विद्यालय में कैंटीन की व्यवस्था करवाने की करें।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
[आपका नाम]
कक्षा 12 'अ'
अ.ब.स. हायर सेकेंडरी स्कूल
COMMENTS