तुम गाँव में एक मेला देखकर आए हो उसके बारे में अपने मित्र को पत्र लिखो: प्रिय मित्र, आशा है कि तुम स्वस्थ और खुश होगे। तुम्हें याद होगा कि मैंने तुम्ह
तुम गाँव में एक मेला देखकर आए हो उसके बारे में अपने मित्र को पत्र लिखो
परीक्षा भवन
नई दिल्ली।
दिनांक: 12/02/20XX
विषय: गाँव के मेले का वर्णन
प्रिय मित्र,
आशा है कि तुम स्वस्थ और खुश होगे। तुम्हें याद होगा कि मैंने तुम्हें हमारे गाँव सरसौल में लगने वाले वसंत पंचमी के मेले के बारे में बताया था। कल ही यह मेला लगा था और मैं इसे देखकर आया हूँ। तुम्हें यह जानकर खुशी होगी कि यह मेला शहर में लगने वाले मेले से पूरी तरह से भिन्न है।
गाँव का मेला बहुत ही रंगीन और जीवंत था। यहाँ तरह-तरह के झूले, दुकानें बर्औतन कपड़े और खाने-पीने का सामान मिल रहा था। मेले में बच्चों, बड़ों, और महिलाओं की भीड़ थी। हर कोई अपनी पसंद की चीजें खरीद रहा था। मेले में कई प्रकार के खेल भी थे, जैसे कि निशानेबाजी, कठपुतली का खेल और जादू का कार्यक्रम आदि।
इस मेले की सबसे खास बात यह है कि यह शहर में लगने वाले मेले से पूरी तरह से भिन्न था। यहाँ आपको शहर जैसी चकाचौंध नहीं मिलेगी, बल्कि यहाँ आपको एक देहाती मेले का अनुभव होगा। यहाँ के लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे थे। मेले में कई प्रकार के लोक नृत्य और संगीत भी होते हैं।
मेरे लिए सबसे अच्छा अनुभव था मेले में अपने दोस्तों के साथ घूमना और खाने-पीने का सामान खरीदना। हमने मेले में कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन खाए, जैसे कि समोसे, जलेबी, और गोलगप्पे।
मुझे उम्मीद है कि तुम भी कभी इस मेले को देखने आओगे। तुम्हें यहाँ जरूर अच्छा लगेगा।
तुम्हारा प्यारा दोस्त,
अ.ब.स.
अपने गाँव के मेले का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए
परीक्षा भवन
नई दिल्ली।
दिनांक: 12/011/20XX
विषय: गाँव के मेले का वर्णन
प्रिय राजेश,
आशा है तुम स्वस्थ और खुश होगे। कल रात को अचानक तुम्हारी याद आई और मुझे वो खूबसूरत शाम याद आ गई, जो मैंने पिछले हफ्ते कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगे हमारे गाँव के मेले में बिताई थी। शहर के चकाचौंध भरे मेलों से ये मेला बिल्कुल अलग होता है, और इसका अपना ही एक अलग ही आकर्षण है। सोचा तुम्हें भी इस अनुभव के बारे में जरूर बताऊँ।
जैसा कि तुम्हें पता है, हमारे गाँव में हर साल कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर एक मेला लगता है। इस बार जब मैं मेले में पहुँचा, तो मानो पूरा गाँव त्योहार के रंग में रंगा हुआ था। हर तरफ खुशियों का माहौल था। लोग रंगीन कपड़े पहने हुए थे, बच्चों की किलकारियाँ गूंज रहीं थीं, और हवा में मिठाइयों की मीठी खुशबू तैर रही थी।
मेले में प्रवेश करते ही रंग-बिरंगी झंडियाँ मेरा स्वागत कर रहीं थीं। लोगों की चहल-पहल और ढोल की थाप मेले के उत्साह को और बढ़ा रही थीं। मैंने देखा कि कई तरह की दुकानें लगी हुई थीं। कुछ दुकानों में खिलौने सजे हुए थे, तो कुछ में रंगीन कपड़े और बर्तन सजे थे। कुछ दुकानों से तो मीठे की इतनी खुशबू आ रही थी कि मुँह में पानी भर आता था।
मैंने भी एक दुकान से कुछ रंगीन मिठाइयाँ खरीदीं और उन्हें चखते हुए झूलों का मज़ा लिया। बचपन में झूले जाने वाले झूले यहाँ आज भी मौजूद थे। इन झूलों में झूलते हुए मुझे अपने बचपन की यादें ताजा हो गईं।
लेकिन इस मेले की सबसे खास बात वहाँ का माहौल था। गाँव के सभी लोग एक दूसरे से मिल रहे थे, बातें कर रहे थे, हंसी-मजाक कर रहे थे। मुझे लगा जैसे पूरा गाँव एक परिवार बन गया हो। शहर के मेलों में ये मेलजोल देखने को नहीं मिलता। यहाँ के लोगों ने मुझ पर भी बहुत प्यार बरसाया। कुछ लोगों ने तो मुझे अपने घर पर बनी स्वादिष्ट चीज़ें खाने के लिए भी बुलाया।
शाम ढलने के साथ ही मेले में दीप जलाए गए, जिससे पूरा मेला दमक उठा। लोगों ने मिलकर भजन-कीर्तन किया और कार्तिक पूर्णिमा का जश्न मनाया। वापसी में मन में एक अलग ही संतोष का भाव था। इस मेले ने मुझे गाँव के जीवन और संस्कृति की एक झलक दिखाई।
मुझे पूरा विश्वास है कि अगर तुम कभी इस मेले में आओगे, तो तुम्हें भी ये अनुभव जरूर पसंद आएगा।
तुम्हारा प्यारा दोस्त,
अ.ब.स.
संबंधित पत्र:
- अपने पैतृक गांव की यात्रा के बारे में अपने मित्र को पत्र लिखिए
- अपने जिले की प्रमुख बातें बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए
- अपने प्रिय मित्र को उसके जन्मदिन के शुभ अवसर पर शुभकामना संदेश लिखिए।
- अपने मित्र को विद्यालय की वार्षिक पत्रिका में रचना के प्रकाशन की बधाई देते हुए पत्र लिखिए।
- किसी वैज्ञानिक यात्रा का वर्णन करते हुए अपने मित्र के नाम पत्र लिखिए
- किसी एक शैक्षणिक यात्रा का वर्णन करते हुए अपने मित्र के नाम पत्र लिखिए
- आप छुट्टियों में केरल की सैर करके आए हैं, उसका वर्णन करते हुए मित्र को पत्र लिखिए
- होली की छुट्टियों में आपने की हुई यात्रा का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए
- अपने मित्र से अपने गलत व्यवहार के लिए क्षमा मांगते हुए पत्र लिखिए
- अपने मित्र को पत्र लिखकर अपनी परीक्षा की तैयारी के बारे में बताएँ।
COMMENTS