रंग के त्यौहार होली की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए अपनी सखी को एक संदेश लिखिए: प्रिय सखी, रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई! होली की
रंग के त्यौहार होली की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए अपनी सखी को एक संदेश लिखिए
दिनांक: 20/08/20XX
रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई! होली की खुशियां आपके जीवन में रंग भरें, और आपके सभी सपने सच हों।
यह त्यौहार खुशियों, रंगों और उमंग का त्यौहार है। आशा है कि यह त्यौहार आपके जीवन में भी ढेर सारी खुशियां, रंग और उमंग लेकर आए।
होली का त्यौहार एक ऐसा त्यौहार है जो हमें भेदभाव मिटाकर एकजुट होने का संदेश देता है। इस त्यौहार पर हम सभी एक दूसरे पर रंग डालकर अपनी खुशियां साझा करते हैं और जीवन में आने वाली सभी बुराइयों को भूल जाते हैं।
आशा है कि आप भी इस त्यौहार को अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर धूमधाम से मनाएंगी।
होली मुबारक हो!
तुम्हारी सखी,
अ.ब.स.
होली की शुभकामनाएं देते हुए अपनी सखी को एक संदेश लिखिए
दिनांक: 25/08/20XX
प्रिय तनुश्री,
देखो! होली की रंगीन धूम फिर आ गई ना! रंगों के इस खूबसूरत त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं!
मुझे अभी भी वो बचपन के दिन याद आ रहे हैं, जब हम सहेलियां मिलकर एक-दूसरे पर पिचकारी भरकर रंग डालती थीं। हवा में उड़ते हुए रंगीन गुलाल और ढोल की थाप पर नाचना - ये वो यादें हैं जिन्हें हमेशा सहेज कर रखना चाहती हूं।
इस बार होली पर क्या खास प्लान है? कहीं घूमने का सोच रही हो या घर पर ही होली मनाओगी? चाहे जो भी हो, ये त्योहार खुशियों का है, तो खूब सारे रंगों से खेलना और मिठाइयां खाना मत भूलना!
मुझे तो ये भी याद है कि बचपन में हम होली के दिन गुझिया और कचौड़ी बनाने में भी दादी की मदद करती थीं। उन मीठी गुझियाओं का स्वाद आज भी जुबान पर बना हुआ है।
अगर तू इस बार कुछ खास बना रही हो, तो जरूर बताना। शायद मिलने का भी प्लान बना सकें और साथ में होली की मिठाइयां बनाकर इस त्योहार को और भी यादगार बना सकें।
खैर, बात चाहे जो भी हो, सबसे ज्यादा जरूरी है खुश रहना और एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटना। तो रंगों के इस त्योहार पर ढेर सारी खुशियां बटोरना और होली को पूरे जोश के साथ मनाना।
होली मुबारक हो मेरी प्यारी सखी!
तुम्हारी सखी,
नाम: अ.ब.स.
संबंधित लेख:
होली के शुभ अवसर पर क्षेत्रवासियों के लिए एक शुभकामना संदेश लिखिए।
होली त्योहार के बारे में अपने विदेशी मित्र को पत्र लिखिए।
होली के अवसर पर अपने मित्र को शुभकामना संदेश 50 शब्दों में लिखिए।
होली की छुट्टियों में आपने की हुई यात्रा का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।
COMMENTS