प्रधानाचार्य को किसी विषय विशेष की समुचित पढ़ाई न हो पाने की शिकायत करते हुए पत्र लिखिए: महोदय, मैं, कक्षा 12'ब' का छात्र/छात्रा हूं। इस पत्र के माध्य
प्रधानाचार्य को किसी विषय विशेष की समुचित पढ़ाई न हो पाने की शिकायत करते हुए पत्र लिखिए।
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
अ.ब.स. विद्यालय,
क.ख.ग. नगर,
कानपुर, उत्तर प्रदेश
विषय: विज्ञान विषय की समुचित पढ़ाई न हो पाने की शिकायत
महोदय,
मैं, कक्षा 12'ब' का छात्र/छात्रा हूं। इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान हमारी कक्षा में विज्ञान विषय की समुचित पढ़ाई न हो पाने की ओर आकर्षित करना चाहता हूं।
पिछले कुछ समय से, हमारी कक्षा में विज्ञान विषय की पढ़ाई ठीक से नहीं हो पा रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारे शिक्षक [शिक्षक का नाम] अक्सर कक्षा में नहीं आते हैं। जब वे आते हैं, तो वे पूरी तरह से तैयार नहीं होते हैं और पढ़ाई भी ठीक से नहीं करवाते हैं।
इसके कारण, हमारी कक्षा के छात्र-छात्राओं को विज्ञान विषय में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हम इस विषय में अपनी कमजोरियों को दूर नहीं कर पा रहे हैं और परीक्षाओं के लिए भी अच्छी तरह से तैयारी नहीं कर पा रहे हैं।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस मामले पर ध्यान दें और विज्ञान विषय की समुचित पढ़ाई की व्यवस्था करने की कृपा करें।
आपका प्रिय शिष्य,
[छात्र/छात्रा का नाम]
कक्षा: 12'ब'
दिनांक: 2024-03-12
प्रधानाचार्य को विज्ञान विषय की समुचित पढ़ाई न हो पाने की शिकायत करते हुए पत्र लिखिए।
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
अ.ब.स. विद्यालय,
क.ख.ग. नगर,
लखनऊ, उत्तर प्रदेश
विषय: विज्ञान विषय की समुचित पढ़ाई न हो पाने की शिकायत
महोदय,
मैं, कक्षा 10'अ' का छात्र/छात्रा, आपसे विज्ञान विषय की समुचित पढ़ाई न हो पाने की शिकायत करना चाहता हूं।
पिछले कुछ समय से, हमें विज्ञान विषय में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हमारे शिक्षक विज्ञान विषय को ठीक से नहीं समझा पा रहे हैं। वे अक्सर कक्षा में देर से आते हैं और जल्दी चले जाते हैं। वे कक्षा में पढ़ाई नहीं कराते हैं और केवल होमवर्क दे देते हैं।
इसके कारण, हम विज्ञान विषय में बहुत कम सीख पा रहे हैं और हमारा प्रदर्शन परीक्षाओं में अच्छा नहीं रह पा रहा है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस मामले पर ध्यान दें और विज्ञान विषय की समुचित पढ़ाई की व्यवस्था करने की कृपा करें।
आपका विश्वासी,
[छात्र/छात्रा का नाम]
कक्षा: 10'अ'
दिनांक: 2024-03-12
COMMENTS