महंत जी का चरित्र चित्रण: महंत जी मिथिलेश्वर जी द्वारा लिखित कहानी "हरिहर काका" का एक महत्वपूर्ण पात्र है। वे ठाकुरबारी के मुखिया हैं और उनका चरित्र क
महंत जी का चरित्र चित्रण - Mahant Ji ka Charitra Chitran
महंत जी मिथिलेश्वर जी द्वारा लिखित कहानी "हरिहर काका" का एक महत्वपूर्ण पात्र है। वे ठाकुरबारी के मुखिया हैं और उनका चरित्र कई विरोधाभासों से भरा हुआ है।
महंत जी दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आध्यात्मिक ज्ञान से भरपूर, किन्तु व्यवहार में महास्वार्थी हैं। धर्म के नाम पर लोगों को छलना, ठगना और अपना उल्लू सीधा करना उन्हें अच्छी तरह से आता है। जब भी वे किसी व्यक्ति को निराश, दुःखी या परेशान देखते हैं तो तुरंत मोह-माया की बातें कर थोड़ी ही देर में उसे अपने जाल में फांस लेते हैं।वे उसे घर छोड़ने के लिए उकसाते है या उसे अपनी संपत्ति का त्याग करने के लिए कहते है। वे लोगो से कहते है कि यह संसार स्वार्थी है, रिश्तेदार स्वार्थी है तथा वे मोह माया के जाल से निकलकर घर छोड़ दे और वे अपनी जायदाद मंदिर को दान दे दें। यदि कोई व्यक्ति सीढ़ी तरह से उनके चंगुल में नहीं आता तो उन्हें अंगुली टेढ़ी करनी भी आती है और ऐसे में वह जोर-जबरदस्ती का सहारा लेने में भी नहीं हिचकते हैं।
जब हरिहर काका अपनी जायदाद को मंदिर में दान करने से मना कर देते हैं तो महंत एक अपहरणकर्ता के रूप में सामने आता हैं। जब वह जान जाता है की हरिहर काका अपने परिवार की मोह-माया में फंसकर रह गए हैं तब वह उनका अपहरण करने की अपनी योजना बनाता है। वह हरिहर काका से जबरदस्ती जायदाद के कागजों पर अंगूठे के निशान भी लगवा लेता है।इ स प्रकार कह सकते हैं की महंत धर्म के नाम पर लोगों को ठगने वाला एक महास्वार्थी व्यक्ति है जो अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए नीच से नीच कार्य करने में भी नहीं हिचकता है।
संबंधित चरित्र चित्रण:
- हरिहर काका का चरित्र चित्रण कहानी के आधार पर कीजिये
- 'आन का मान' नाटक के आधार पर 'मेहरुन्निसा' का चरित्र चित्रण
- जगतसिंह का चरित्र-चित्रण - 'रामगढ़ की रानी
- मेवाड़ मुकुट खण्डकाव्य के आधार पर महाराणा प्रताप का चरित्र चित्रण कीजिए
- मुक्तिदूत' खण्डकाव्य के नायक महात्मा गाँधी का चरित्र चित्रण कीजिए।
- तुमुल' खण्डकाव्य के आधार पर लक्ष्मण का चरित्र-चित्रण
- जय सुभाष खण्डकाव्य के नायक सुभाष चंद्र बोस का चरित्र चित्रण कीजिए।
COMMENTS