किसी विद्यालय के प्रबन्धक के नाम प्रवक्ता पद पर अपनी नियुक्ति हेतु एक आवेदन-पत्र लिखिए। सेवा में, प्रबंधक महोदय, मैं, अरुण गुप्ता, भौतिकी विषय में दिल
किसी विद्यालय के प्रबन्धक के नाम प्रवक्ता पद पर अपनी नियुक्ति हेतु एक आवेदन-पत्र लिखिए।
उत्तर :
सेवा में,
प्रबन्धक
परिमल इण्टर कॉलेज,
कानपुर।
विषय- विद्यालय में हिन्दी प्रवक्ता पद हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित आपके विज्ञापन के संदर्भ में सविनय निवेदन है कि प्रार्थी एक योग्य उम्मीदवार है। प्रार्थी ने सम्बन्धित विषय में यू.जी.सी., नेट की परीक्षा उत्तीर्ण किया है। इस सम्बन्ध में आपके द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मैंने सभी आवश्यक कागजात इस आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दिया है। अगर मुझे सेवा का अवसर प्रदान किया जाता है तो मैं मेहनत तथा ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पूर्णनिष्ठा के साथ पालन करूँगा।
अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि मेरे आवेदन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए मुझे सेवा का अवसर प्रदान करने की कृपा करें ।
भवदीय
अ.ब.स.
दिनांक- 15.07.2022
संलग्नक- सभी आवश्यक कागजातों की प्रमाणित फोटों प्रतिलिपि।
प्रवक्ता पद अपनी नियुक्ति के लिए किसी विद्यालय के प्रबन्धक के नाम आवेदन-पत्र लिखिए
सेवा में,
प्रबंधक महोदय,
ज्ञान भारती महाविद्यालय,
कीर्ति नगर - बाराबंकी।
विषय: प्रवक्ता पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन-पत्र
माननीय महोदय/महोदया,
मैं, अरुण गुप्ता, भौतिकी विषय में दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर हूं। मुझे भौतिकी विषय में 5 वर्षों का अध्यापन अनुभव है। मैंने अ.ब.स. विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्य किया है। मैं एक योग्य, अनुभवी और समर्पित शिक्षक हूं। मुझे छात्रों को पढ़ाने और उनमें ज्ञान का संचार करना आनंद देता है।
मैं आपके विद्यालय में भौतिकी के प्रवक्ता पद के लिए विज्ञापन देखकर बहुत खुश हुआ। मुझे विश्वास है कि मैं इस पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हूं। मेरे पास आवश्यक शिक्षण योग्यताएं हैं। मैं छात्रों को भौतिकी विषय को सरल और रोचक तरीके से समझाने में सक्षम हूं। मैं छात्रों को प्रेरित करने और उनमें आत्मविश्वास पैदा करने में भी सक्षम हूं।
मैं आपके विद्यालय में प्रवक्ता पद पर नियुक्त होने की इच्छा रखता हूं। मैं आपके विद्यालय के छात्रों को शिक्षित करने और उनमें ज्ञान की ज्योति जलाने में अपना योगदान देना चाहता हूं।
मेरे आवेदन-पत्र के साथ मेरा बायोडाटा और अन्य प्रासंगिक दस्तावेज संलग्न हैं। कृपया मेरे आवेदन-पत्र पर विचार करें और मुझे एक साक्षात्कार का अवसर प्रदान करें।
भवदीय
अ.ब.स.
दिनांक- 15.07.2022
संलग्नक- सभी आवश्यक कागजातों की प्रमाणित फोटों प्रतिलिपि।
वाणिज्य विषय के प्रवक्ता पद हेतु नियुक्ति के लिए किसी विद्यालय के प्रबंधक के नाम आवेदन-पत्र लिखिए
सेवा में,
प्रबंधक महोदय,
डी.ए.वी. महाविद्यालय,
बड़ी चौक - सीतापुर।
विषय: वाणिज्य विषय के प्रवक्ता पद हेतु आवेदन पत्र
आदरणीय महोदय/महोदया,
सादर निवेदन है कि मैं, तरुण कुमार, वाणिज्य विषय में अ.ब.स. विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातकोत्तर हूँ, आपके विद्यालय में विज्ञापित वाणिज्य विषय के प्रवक्ता पद हेतु आपना आवेदन प्रस्तुत करना चाहता/चाहती हूँ।
पिछले 10 वर्षों से मैं शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर समर्पित रहा/रही हूँ। अ.ब.स. विद्यालय में मैंने कक्षा 10 से 11 तक वाणिज्य विषय का सफलतापूर्वक अध्यापन किया है। वर्तमान में मैं वाणिज्य विषय में अपनी पीएचडी की पढ़ाई क.ख.ग. विश्वविद्यालय से कर रहा/रही हूँ, जो मेरी शिक्षण क्षमता को निरंतर विकसित करने की मेरी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
एक शिक्षक के रूप में मेरा दृढ़ विश्वास है कि शिक्षा सिर्फ पाठ्यक्रम तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह छात्रों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करती है। मैं न केवल विषयवस्तु का गहन ज्ञान रखता/रखती हूँ, बल्कि छात्रों में जिज्ञासा जगाने और उन्हें स्वतंत्र चिन्तन के लिए प्रेरित करने में भी सक्षम हूँ।
मुझे पूरा विश्वास है कि मेरा शिक्षण अनुभव और अकादमिक योग्यता आपके विद्यालय के आदर्शों और उद्देश्यों के अनुरूप हैं। मैं आपके विद्यालय में प्रवक्ता के रूप में कार्य करने के लिए उत्सुक हूँ और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहता/चाहती हूँ।
कृपया संलग्न मेरे बायोडाटा पर विचार करें, जिसमें मेरी शैक्षिक योग्यता, अनुभव और उपलब्धियों का विस्तृत विवरण दिया गया है और मुझे साक्षात्कार का अवसर प्रदान करने की कृपा करें।
धन्यवाद,
भवदीय/भवदीया,
तरुण कुमार
COMMENTS