किसी वैज्ञानिक यात्रा का वर्णन करते हुए अपने मित्र के नाम पत्र लिखिए: प्रिय अनुराधा, आशा है तुम वहां कुशल मंगल होगी। पिछले हफ्ते मुझे मुंबई के नेहरू प
किसी वैज्ञानिक यात्रा का वर्णन करते हुए अपने मित्र के नाम पत्र लिखिए
18/130, नई सड़क,
चांदनी चौक
पुरानी दिल्ली।
दिनांक: 23/3/20XX
प्रिय अनुराधा,
आशा है तुम वहां कुशल मंगल होगी। पिछले हफ्ते मुझे मुंबई के नेहरू प्लानेटोरियम जाने का मौका मिला। वहां का माहौल इतना शानदार था कि मैं तुम्हें इसके बारे में बताए बिना नहीं रह सकी!
नेहरू प्लानेटोरियम में प्रवेश करते ही चारों तरफ विज्ञान से जुड़ी अद्भुत चीज़ें नज़र आईं। वहां लगी प्रदर्शनी ने तो मानो विज्ञान के जादू से रूबरू करा दिया। मुझे यह जानकर बहुत रोमांच हुआ कि तारों और ग्रहों के बारे में कितना कुछ सीखा जा सकता है।
लेकिन सबसे मजेदार अनुभव रहा प्लेनेटोरियम के अंदर का। पूरे कमरे को अंधेरा कर दिया गया और ऊपर स्क्रीन पर तारों से भरा आकाश दिखाई दिया। कुछ पल के लिए तो वाकई ऐसा लगा जैसे असली रात का आकाश देख रही हूँ! फिल्म में नक्षत्रों और तारों के बारे में इतनी सारी जानकारियां मिलीं कि मेरा दिमाग सवालों से भर उठा। आखिरकार ब्रह्मांड इतना विशाल कैसे है, और तारे इतने दूर कैसे चमकते रहते हैं?
मुझे पूरा यकीन है कि तुम्हें भी नेहरू प्लानेटोरियम जाना बहुत पसंद आएगा। जब तुम मुंबई आओगी तो साथ मिलकर वहां की और भी चीज़ें देखेंगे। तुम्हें वहां की रोमांचक दुनिया जरूर पसंद आएगी।
तुम्हारी सहेली,
महिमा त्रिपाठी
इसरो की वैज्ञानिक यात्रा का वर्णन करते हुए अपने मित्र के नाम पत्र लिखिए
मकान न. 33,
ब्रिगेड रोड,
बेंगलुरु, कर्णाटक।
दिनांक: 23/3/20XX
प्रिय रवि,
आशा है तुम कुशल मंगल होगा। तुम्हें पता होगा कि पिछले हफ्ते हमारे विद्यालय के छात्रों को इसरो जाने का अवसर मिला। यह मेरे लिए एक अविस्मरणीय अनुभव था।
हम सभी सुबह जल्दी उठकर इसरो के लिए रवाना हो गए। वहां पहुंचने पर हमें वैज्ञानिकों ने स्वागत किया। उन्होंने हमें इसरो के विभिन्न विभागों और उनके कार्यों के बारे में बताया। हमने अंतरिक्ष यान, उपग्रह, और रॉकेटों को देखा। वैज्ञानिकों ने हमें बताया कि कैसे वे इन यानों का निर्माण करते हैं और उन्हें अंतरिक्ष में भेजते हैं।
हमें अंतरिक्ष यात्रियों के प्रशिक्षण केंद्र भी देखने का मौका मिला। वहां हमने देखा कि कैसे अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष यात्रा के लिए तैयार होते हैं। इस यात्रा के दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा। मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि भारत अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में कितना आगे है।
मुझे यकीन है कि तुम भी इस यात्रा का आनंद लेते। जब तुम दिल्ली आओगे तो मैं तुम्हें इसरो के बारे में और भी बताऊंगा।
तुम्हारा मित्र,
अक्षय
संबंधित पत्र:
- अपने पैतृक गांव की यात्रा के बारे में अपने मित्र को पत्र लिखिए
- तुम गाँव में एक मेला देखकर आए हो उसके बारे में अपने मित्र को पत्र लिखो
- अपने जिले की प्रमुख बातें बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए
- अपने प्रिय मित्र को उसके जन्मदिन के शुभ अवसर पर शुभकामना संदेश लिखिए।
- अपने मित्र को विद्यालय की वार्षिक पत्रिका में रचना के प्रकाशन की बधाई देते हुए पत्र लिखिए।
- किसी एक शैक्षणिक यात्रा का वर्णन करते हुए अपने मित्र के नाम पत्र लिखिए
- आप छुट्टियों में केरल की सैर करके आए हैं, उसका वर्णन करते हुए मित्र को पत्र लिखिए
- होली की छुट्टियों में आपने की हुई यात्रा का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए
- अपने मित्र से अपने गलत व्यवहार के लिए क्षमा मांगते हुए पत्र लिखिए
- अपने मित्र को पत्र लिखकर अपनी परीक्षा की तैयारी के बारे में बताएँ।
- अपने प्रिय मित्र को पत्र लिखकर धन्यवाद दीजिए कि आड़े वक्त में उसने किस तरह आपका साथ दिया था
COMMENTS