किसी प्रतिष्ठित कंपनी में सेल्समैन पद के लिए आवेदन पत्र लिखिए: सेवा में, माननीय प्रबंधक महोदय/महोदया, मैंने आपकी प्रतिष्ठित कंपनी में सेल्समैन पद के
किसी प्रतिष्ठित कंपनी में सेल्समैन पद के लिए आवेदन पत्र लिखिए
सेवा में,
माननीय प्रबंधक महोदय/महोदया,
अ.ब.स. प्राइवेट लिमिटेड
सेक्टर - 4, नोएडा।
विषय: सेल्समैन पद के लिए आवेदन
महोदय/महोदया,
मैंने आपकी प्रतिष्ठित कंपनी में सेल्समैन पद के लिए विज्ञापन देखा और मैं इस पद के लिए आवेदन करना चाहता हूँ। मैंने क.ख.ग. कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव के रूप में कार्य किया है। मैं एक मेहनती और लगनशील व्यक्ति हूँ और मुझे लोगों से मिलना और उन्हें कंपनी के उत्पादों/सेवाओं के बारे में जानकारी देना पसंद है। मुझे विश्वास है कि मेरे पास इस पद के लिए आवश्यक सभी योग्यताएं और अनुभव हैं।
मैं एक कुशल वक्ता हूँ और मुझे लोगों को प्रभावित करने की कला आती है। मैं ग्राहकों की आवश्यकताओं को समझने और उन्हें उनकी आवश्यकताओं के अनुसार उत्पादों/सेवाओं की पेशकश करने में सक्षम हूँ। मैं एक टीम के साथ काम करने में भी कुशल हूँ और मैं हमेशा कंपनी के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए तैयार रहता हूँ।
मैं आपके साथ इस पद के लिए अपनी योग्यता और अनुभव पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूँ। मैं आपके समय और विचार के लिए आभारी हूँ।
भवदीय
[आपका नाम].
मो. न. 7905XXXXXX
संलग्न:
बायोडाटा
अनुभव प्रमाण पत्र
शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
किसी कॉस्मैटिक्स कंपनी में सेल्समैन के पद के लिए आवेदन-पत्र लिखिए ।
छात्रावास
कोलकाता।
दिनांक : 12 जुलाई, 20XX
सेवा में,
श्रीमान प्रबन्धक,
शहनाज हर्बल कॉस्मैटिक्स प्रा. लि.,
वॉल स्ट्रीट, कोलकाता।
विषयः सेल्समैन के पद के लिए आवेदन-पत्र
महोदय,
मुझे दिनांक 30 जून, 20XX के अंग्रेजी दैनिक 'टाइम्स ऑफ इण्डिया' में प्रकाशित विज्ञापन द्वारा ज्ञात हुआ कि आपकी फर्म में सेल्समैन के कई पद रिक्त हैं। मैं इस पद के लिए आवेदन करना चाहता हूँ। मेरी शैक्षिक योग्यताओं एवं कार्यानुभवों का विवरण इस प्रकार है-
- बीएससी (बायोलॉजी) ।
- सेल्स एवं मार्केटिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा ।
- 'केयर योरसेल्फ' फर्म में कॉस्मैटिक उत्पादों की बिक्री का डेढ़ वर्ष का अनुभव।
मेरी हिन्दी एवं अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं पर मजबूत पकड़ है। अपने ग्राहक के साथ किस तरह पेश आना है, यह मैं बखूबी जानता हूँ। मुझे विश्वास है कि आप मुझे सेवा का एक अवसर अवश्य देंगे।
सधन्यवाद
भवदीय
क. ख.ग.
मो. न. 9452XXXXXX
COMMENTS