कक्षा के दौरान हुई अनुशासनहीनता के लिए क्षमा याचना करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए: सेवा में, प्रधानाचार्य महोदय, सविनय निवेदन है कि गत सप्ताह, DD
कक्षा के दौरान हुई अनुशासनहीनता के लिए क्षमा याचना करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय, अ.ब.स. पब्लिक स्कूल, इंदौर। दिनांक : 4 जुलाई 20XX
विषय : अनुशासनहीनता के लिए क्षमा याचना हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन है कि गत सप्ताह, DD/MM/YYYY को जब आप कक्षा में अंग्रेजी पढ़ा रहे थे, तो मैंने अनजाने में आपसे अभद्र व्यवहार किया। मैं अपनी गलती के लिए क्षमा चाहता हूं।
मुझे यह स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है कि मैंने आपकी बातों को अनसुना किया और कक्षा में अनुशासनहीनता का प्रदर्शन किया। मैं जानता हूं कि मेरा व्यवहार अनुचित और अस्वीकार्य था, और मैंने कक्षा के माहौल को बिगाड़ा है।
मेरा यह व्यवहार पूरी तरह से अनजाने में हुआ था। मैं उस समय किसी अन्य बात को लेकर परेशान था और मेरा ध्यान भटक गया था।
मैं आपसे क्षमा चाहता हूं, और मैं भविष्य में इस तरह की गलती नहीं करने का वादा करता हूं। मैं कक्षा में ध्यान से अध्ययन करने और अनुशासन का पालन करने का वचन देता हूं।
मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मुझे एक और मौका दें। मैं अपनी गलती से सीखने और बेहतर बनने का प्रयास करूंगा।
आपका आज्ञाकारी,
[अपना नाम]
कक्षा : दसवीं 'ब'
कक्षा में अनजाने हो गए अभद्र व्यवहार के लिए कक्षा अध्यापक से क्षमा-याचना करते हुए पत्र लिखिए।
सेवा में,
कक्षाध्यापक महोदय,
हंसराज पब्लिक स्कूल,
इंदौर।
दिनांक : 4 जुलाई 20XX
विषय : क्षमा याचना हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन है कि गत सप्ताह जब आप कक्षा में हिंदी व्याकरण पढ़ा रहे थे तो मैंने अकारण ही आपसे बहसबाजी शुरू कर दी थी। इस वजह से कक्षा के सभी विद्यार्थी न तो पढ़ पाए और न ही आप उचित रूप से पढ़ा पाए। आपके द्वारा समझाने पर भी मैं अपने व्यवहार पर शर्मिंदा नहीं हुआ और कागज़ के हवाई जहाज बनाकर अपने मित्रों पर फेंकता रहा। अब मुझे अपने व्यवहार पर बहुत लज्जा महसूस हो रही है। इसके लिए मैं आपसे हाथ जोड़कर माफ़ी माँगता हूँ। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि भविष्य में मेरी ओर से कभी इस प्रकार के व्यवहार को दोहराया नहीं जाएगा।
आशा करता हूँ कि आप मुझे क्षमा करेंगे।
सधन्यवाद
क्षमाप्रार्थी
क. ख.ग.
कक्षा : दसवीं 'ब'
COMMENTS