अपनी छोटी बहन या छोटे भाई को मोबाइल फोन का दुरुपयोग न करने हेतु पत्र लिखिए: प्रिय छोटे भाई/बहन, आशा है की तुम कुशल-मंगल होगे। मुझे पता चला है कि तुम म
अपनी छोटी बहन या छोटे भाई को मोबाइल फोन का दुरुपयोग न करने हेतु पत्र लिखिए
बी 12/124,
इंदिरा नगर,
लखनऊ,
दिनांक: 25/04/20XX
प्रिय छोटे भाई/बहन,
आशा है की तुम कुशल-मंगल होगे। मुझे पता चला है कि तुम मोबाइल फोन का बहुत इस्तेमाल करते हो। यह थोड़ा चिंता का विषय है क्योंकि मोबाइल फोन का दुरुपयोग तुम्हारी पढ़ाई और भविष्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
जब से मोबाइल आया है, लोग अपना समय मोबाइल चलाने में व्यर्थ कर रहे हैं। पढ़ाई का समय भी मोबाइल में गेम खेलने, वीडियो देखने और सोशल मीडिया पर चैटिंग करने में व्यतीत हो जाता है। इसके कारण, लोग अपनी पढ़ाई में ध्यान नहीं दे पाते हैं और उनके अंक कम आते हैं।
याद रखो, मोबाइल फोन एक उपयोगी उपकरण है, लेकिन इसका दुरुपयोग हानिकारक हो सकता है। तुम्हारी उम्र में, तुम्हें अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए और खेलकूद, कला, संगीत, या अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। मोबाइल फोन इन गतिविधियों में बाधा न बने, यह ध्यान रखना होगा।
तुम्हारा बड़ा भाई/बहन,
नाम: अ.ब.स.
मोबाइल फोन का दुरुपयोग न करने की सलाह देते हुए अपनी छोटी बहन या छोटे भाई को पत्र लिखिए
बी 15/135,
विजय नगर,
चंडीगढ़,
दिनांक: 25/04/20XX
प्रिय छोटी बहन/छोटे भाई,
प्रिय भाई आशा है कि तुम स्वस्थ व प्रसन्न होगे। मुझे ज्ञात हुआ कि तुम दिन-भर मोबाइल चलाते रहते हो। नई गेम, मजेदार वीडियो, और दोस्तों से चैटिंग – ये सब वाकई बहुत लुभावने होते हैं। लेकिन कभी-कभी, मोबाइल फोन हमारे विकास के मार्ग में बाधा बन जाता है। इसीलिए, मैं तुम्हें कुछ बातें बताना चाहता हूं, ताकि तुम मोबाइल का इस्तेमाल समझदारी से कर सको।
मोबाइल फोन एक दोधारी तलवार है। यह तुम्हें दुनिया से जोड़े रख सकता है, मोबाइल फोन की दुनिया भले ही कितनी रंगीन लगे, असल दुनिया का अनुभव कुछ और ही होता है। मोबाइल फोन की जरा सी लापरवाही तुम्हारी पढ़ाई को भी प्रभावित कर सकती है। याद है वो टेस्ट, जिसकी तैयारी के लिए रातभर जागने का बहाना बनाया था? अगर उस समय फोन दूर रखा होता, तो शायद रिजल्ट कुछ और होता। पढ़ाई के समय पूरा ध्यान उसी पर लगाना ज़रूरी है।
मोबाइल फोन मजेदार है, ज्ञानवर्धक भी हो सकता है, लेकिन इसे अपनी जिंदगी का मालिक न बनने दो। पढ़ाई करो, दोस्तों के साथ खेलो, नई चीजें सीखो – ये सब तुम्हें ज्यादा खुशी और सफलता देंगे।
जब भी लगे कि मोबाइल फोन तुम्हारे ऊपर हावी हो रहा है, तो बस मुझे बताना। साथ मिलकर हम एक ऐसी योजना बनाएंगे, जिससे तुम मोबाइल का इस्तेमाल समझदारी से कर सको।
तुम्हारा बड़ा भाई/बहन,
नाम: अ.ब.स.
संबंधित पत्र:
परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन मांगते हुए अपने बड़े भाई को पत्र लिखिए
आपका छोटा भाई परीक्षा में असफल हो गया है उसे सांत्वना देते हुए पत्र लिखिए
अपने छोटे भाई को एक पत्र लिखिए जो अपना समय बर्बाद कर रहा है और अपने अध्ययन के प्रति सचेत नहीं है
अपने छोटे भाई को परीक्षा की तैयारी के लिए उचित सलाह देते हुए पत्र लिखिए
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अपने छोटे भाई को बधाई देते हुए पत्र लिखिए
COMMENTS