अपने विद्यालय के प्राचार्य को बुक बैंक से पुस्तकें प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र लिखिए: सेवा में, श्रीमान प्राचार्य महोदय, सविनय निवेदन है कि, मैं आपक
अपने विद्यालय के प्राचार्य को बुक बैंक से पुस्तकें प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र लिखिए।
सेवा में,
श्रीमान प्राचार्य महोदय,
राजकीय माध्यमिक विद्यालय,
भुवनेश्वर।
विषय: बुक बैंक से पुस्तकें प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि, मैं आपके विद्यालय का कक्षा बारहवीं का छात्र अखिलेश पाठक हूं। मेरे पिताजी चाय का ठेला लगाकर हमारा जीविकोपार्जन करते हैं, और उनकी सीमित आय परिवार की अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने में ही लग जाती है। अतः खराब आर्थिक स्थिति के कारण मैं नाइ पुस्तकें खरीदने में असमर्थ हूँ।
मैं जानता हूं कि हमारे विद्यालय में जरूरतमंद छात्रों की सहायता के लिए बुक बैंक की सुविधा उपलब्ध है। अतः मैं आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि मुझे कक्षा बारहवीं की परीक्षाओं के लिए आवश्यक पाठ्य पुस्तकें और संदर्भ पुस्तकें बुक बैंक से प्राप्त करने की अनुमति प्रदान करें।
मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं प्राप्त पुस्तकों का बहुत सावधानी से रख-रखाव करूंगा और परीक्षाओं के उपरांत उन्हें निर्धारित समय पर वापस कर दूंगा। बुक बैंक के नियमों का मैं पूरी ईमानदारी से पालन करूंगा।
पुस्तकों की सहायता से मैं अपनी पढ़ाई में और अधिक मेहनत कर सकूंगा, जिससे मुझे परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी। आपकी उदारता मेरे भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी।
धन्यवाद
प्रार्थी
नाम: अखिलेश पाठक
कक्षा: 12
दिनांक: 21-03-20XX
बुक बैंक से पुस्तक प्राप्त करने हेतु अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
महात्मा गाँधी विद्यालय,
एम्.जी. रोड, कोलकाता
विषय: बुक बैंक से पुस्तकें प्राप्त करने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 9 ब का छात्र रजनीश सिंह हूं। मेरी पढ़ाई में गहरी रुचि है और मैं हमेशा कक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करता हूं। मेरे पिताजी एक ई-रिक्शा चलाते हैं, जिससे हमारे 8 सदस्यों के परिवार का भरण-पोषण होता है। लॉकडाउन के कारण उनकी आय में भारी कमी आई है, जिससे घर चलाना भी मुश्किल हो गया है।
दुर्भाग्यवश, इस वित्तीय कठिनाई के कारण, मैं कक्षा की आवश्यक पुस्तकें, विशेष रूप से गणित और विज्ञान की पुस्तकें, खरीदने में असमर्थ हूं। इन पुस्तकों के अभाव में, मैं पाठ्यक्रम को समझने और कक्षा में अपने साथियों के साथ तालमेल बिठाने में संघर्ष कर रहा हूं। इससे मेरा शैक्षणिक प्रदर्शन प्रभावित हो रहा है।
मुझे यह जानकर खुशी हुई कि हमारे विद्यालय में जरूरतमंद छात्रों की सहायता के लिए बुक बैंक की सुविधा उपलब्ध है। अतः मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि मुझे कक्षा 9 की परीक्षाओं के लिए आवश्यक गणित और विज्ञान की पुस्तकें बुक बैंक से प्रदान करें।
मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं पुस्तकों की उचित देखभाल करूंगा और बुक बैंक के सभी नियमों का ईमानदारी से पालन करूंगा।
आपकी उदारता के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र
रजनीश सिंह
कक्षा - 9 'ब'
दिनांक - 24-05-20X
COMMENTS