अपने प्रिय मित्र को पत्र लिखकर धन्यवाद दीजिए कि आड़े वक्त में उसने किस तरह आपका साथ दिया था: प्रिय मित्र, आशा है तुम स्वस्थ और खुश होंगे। मैं तुम्हें
अपने प्रिय मित्र को पत्र लिखकर धन्यवाद दीजिए कि आड़े वक्त में उसने किस तरह आपका साथ दिया था
परीक्षा भवन,
दिल्ली।
दिनांक 13-मार्च-20XX
विषय: आड़े वक्त में साथ देने के लिए धन्यवाद
प्रिय मित्र,
आशा है तुम स्वस्थ और खुश होंगे। मैं तुम्हें यह पत्र तुम्हारे द्वारा आड़े वक्त में दिए गए साथ के लिए धन्यवाद देने के लिए लिख रहा हूँ। जब मैं कठिन आर्थिक दौर से गुजर रहा था, तब तुमने मेरा साथ दिया और मुझे उस मुश्किल से बाहर निकलने में मदद की।
तुम्हारा साथ मेरे लिए बहुत मायने रखता है। तुमने मुझे वह हिम्मत और हौसला दिया जिसकी मुझे उस समय बहुत जरूरत थी। तुमने मुझे यह एहसास दिलाया कि मैं अकेला नहीं हूँ और मेरे पास एक ऐसा दोस्त है जो हमेशा मेरे लिए मौजूद रहेगा।
मैं तुम्हारे इस एहसान को कभी नहीं भूल सकता। मैं तुमसे हमेशा आभारी रहूंगा।
तुम्हारा मित्र,
[आपका नाम]
कठिन समय पर साथ देने के लिए मित्र को धन्यवाद देते हुए पत्र लिखिए
62 बी, रामपुरम,
विकास नगर, मथुरा,
दिनांक 13-मार्च-20XX
विषय: मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए धन्यवाद हेतु।
प्रिय आशीष,
सच्चे मित्र की असली पहचान मुश्किल की घड़ी में होती है। वही असली मित्र होता है जो संकट के वक्त आपका साथ देता है। हाल ही में जब मुझ पर एक बहुत बड़ा संकट आया, तब तुमने जिस तरह मेरी मदद की, उसने एक सच्चे मित्र होने का सच्चा सबूत दिया। इसके लिए मैं तुम्हारा दिल से आभारी हूँ।
जैसा कि तुम जानते हो, पिछले दिनों मेरे पिताजी की नौकरी चली गई थी। इसके बाद उन्हें नई नौकरी ढूंढने में भी काफी परेशानी हो रही थी। हमारी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई थी. ऐसी हालत में जरूरी किताबें खरीद पाना भी मेरे लिए मुश्किल हो गया था। ऊपर से परीक्षाएं भी सिर पर थीं और मैं परीक्षा शुल्क भी जमा नहीं कर पा रहा था। मुझे ये डर सता रहा था कि कहीं मैं परीक्षा ही ना दे पाऊं।
ऐसे ही निराशाजनक हालात में, जब मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा था, तब तुमने मेरी मदद के लिए आगे आये। तुमने ना सिर्फ मुझे किताबें खरीदने के लिए पैसे दिए बल्कि परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए भी मदद की। तुम्हारी इस मदद की वजह से मेरा एक साल बर्बाद होने से बच गया और मैं परीक्षा भी अच्छे से दे सका। ये सब सिर्फ तुम्हारी वजह से ही संभव हो पाया।
अब खुशी की बात ये है कि मेरे पिताजी को भी एक नई नौकरी मिल गई है। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही हमारे घर की स्थिति भी पहले जैसी हो जाएगी। बस थोड़े से पैसे इकट्ठे हो जाने पर मैं तुम्हारे पैसे लौटा दूंगा।
तुम्हारे जैसा मित्र मेरे साथ है तो मुझे किसी भी बात की चिंता नहीं रहती। मैं तुम्हारा एक बार फिर से तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ और तुम्हारे उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।
धन्यवाद
तुम्हारा मित्र
शैलेन्द्र कुमार
संबंधित पत्र:
- तुम गाँव में एक मेला देखकर आए हो उसके बारे में अपने मित्र को पत्र लिखो
- अपने जिले की प्रमुख बातें बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए
- अपने प्रिय मित्र को उसके जन्मदिन के शुभ अवसर पर शुभकामना संदेश लिखिए।
- अपने मित्र को विद्यालय की वार्षिक पत्रिका में रचना के प्रकाशन की बधाई देते हुए पत्र लिखिए।
- किसी वैज्ञानिक यात्रा का वर्णन करते हुए अपने मित्र के नाम पत्र लिखिए
- किसी एक शैक्षणिक यात्रा का वर्णन करते हुए अपने मित्र के नाम पत्र लिखिए
- आप छुट्टियों में केरल की सैर करके आए हैं, उसका वर्णन करते हुए मित्र को पत्र लिखिए
- होली की छुट्टियों में आपने की हुई यात्रा का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए
- अपने मित्र से अपने गलत व्यवहार के लिए क्षमा मांगते हुए पत्र लिखिए
- अपने मित्र को पत्र लिखकर अपनी परीक्षा की तैयारी के बारे में बताएँ
COMMENTS