अपने मित्र को विद्यालय की वार्षिक पत्रिका में रचना के प्रकाशन की बधाई देते हुए पत्र लिखिए। प्रिय मित्र, मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि तुम्हारी रचना व
अपने मित्र को विद्यालय की वार्षिक पत्रिका में रचना के प्रकाशन की बधाई देते हुए पत्र लिखिए।
34/125, मॉडल टाउन,
रायबरेली (उ.प्र.)।
दिनांक: 12/08/20XX
प्रिय मित्र,
बहुत-बहुत बधाई!
मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि तुम्हारी रचना विद्यालय की वार्षिक पत्रिका में प्रकाशित हुई है। तुम्हारी मेहनत और लगन रंग लाई है। यह तुम्हारी सफलता का प्रतीक है और मुझे तुम पर बहुत गर्व है।
तुम्हारी रचना पढ़कर मुझे बहुत अच्छा लगा। तुम्हारी लेखन शैली बहुत अच्छी है और तुमने अपनी बातों को बहुत प्रभावशाली ढंग से व्यक्त किया है। तुम्हारी रचना में कल्पनाशीलता, रचनात्मकता और विचारों की गहराई है।
मुझे पता है कि तुम हमेशा से ही लिखने का शौक रखते थे। तुम्हारी यह सफलता तुम्हारे इस शौक को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा का काम करेगी। मुझे विश्वास है कि तुम आगे भी कई बड़ी सफलताएं प्राप्त करोगे।
तुम्हारी इस सफलता के लिए मैं तुम्हें एक बार फिर से बधाई देता हूँ। तुम्हारी आगे की सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं सदैव तुम्हारे साथ रहेंगी।
तुम्हारा प्यारा मित्र,
प्रशांत
आपके मित्र की रचना विद्यालय की वार्षिक पत्रिका में प्रकाशित हुई है। उसे बधाई / शुभकामनाएं देते हुए पत्र लिखिए।
12 /35, मॉडर्न सिटी,
शाहजहाँपुर (उ.प्र.)।
दिनांक: 16/08/20XX
प्रिय मित्र अरुण,
आशा है की तुम कुशल-मंगल होगे। तुम्हारी रचना "विद्यालय की वार्षिक पत्रिका" में प्रकाशित होने की खबर सुनकर बहुत खुश हूँ। तुम्हारी रचनात्मकता और लेखन कौशल को देखकर मुझे गर्व महसूस हुआ।
तुम्हारी रचना "[रचना का शीर्षक]" बहुत ही रोचक और प्रेरणादायक है। तुमने इस विषय को बहुत ही खूबसूरती से और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया है। तुम्हारी भाषा सरल और सहज है, और साथ ही साथ बहुत ही प्रभावशाली भी है। तुम्हारे शब्दों में भावनाओं की गहराई और विचारों की स्पष्टता है।
यह तुम्हारी मेहनत और लगन का फल है कि तुम्हारी रचना विद्यालय की वार्षिक पत्रिका में प्रकाशित हुई है। तुम्हें इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई! मुझे विश्वास है कि तुम आगे भी इसी तरह अपनी रचनात्मकता और लेखन कौशल का विकास करते रहोगे।
मैं तुम्हारी इस सफलता के लिए तुम्हें हृदय से बधाई देता हूँ और तुम्हें शुभकामनाएं देता हूँ।
तुम्हारा सच्चा मित्र,
आकाश सिंह परमार
अपने मित्र को विद्यालय की वार्षिक पत्रिका में रचना प्रकाशित होने की शुभकामना देते हुए पत्र लिखिए।
34/125, शांति निवास,
विजय नगर,
इलाहाबाद (उ.प्र.)।
दिनांक: 28/08/20XX
प्रिय मित्र अ.ब.स.,
तुम्हारी रचना "महिला सुरक्षा: एक ज्वलंत मुद्दा" विद्यालय की वार्षिक पत्रिका में प्रकाशित होने की खबर सुनकर मैं बहुत खुश हूं। तुम्हारी रचनात्मकता और लेखन कौशल को देखकर मुझे गर्व महसूस हुआ।
महिला सुरक्षा समाज की एक गंभीर समस्या है। अपनी रचना में तुमने इस विषय को बड़ी ही खूबसूरती से उठाया है। तुमने इस मुद्दे के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला है और महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए हैं। तुम्हारी रचना निश्चित रूप से लोगों को इस महत्वपूर्ण मुद्दे के बारे में सोचने पर मजबूर करेगी।
तुम्हारी लेखर-शैली भी सरल, सहज और साथ ही साथ बहुत ही प्रभावशाली भी है। यह तुम्हारी मेहनत और लगन का फल है कि तुम्हारी रचना विद्यालय की वार्षिक पत्रिका में प्रकाशित हुई है।
तुम्हें इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई! मुझे विश्वास है कि तुम आगे भी इसी तरह अपनी रचनात्मकता और लेखन कौशल का विकास करते रहोगे।
मैं तुम्हारी इस सफलता के लिए तुम्हें हृदय से बधाई और तुम्हें शुभकामनाएं देता हूँ।
तुम्हारा सच्चा मित्र,
निश्छल अवस्थी
संबंधित पत्र:
- अपने पैतृक गांव की यात्रा के बारे में अपने मित्र को पत्र लिखिए
- तुम गाँव में एक मेला देखकर आए हो उसके बारे में अपने मित्र को पत्र लिखो
- अपने जिले की प्रमुख बातें बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए
- अपने प्रिय मित्र को उसके जन्मदिन के शुभ अवसर पर शुभकामना संदेश लिखिए।
- किसी वैज्ञानिक यात्रा का वर्णन करते हुए अपने मित्र के नाम पत्र लिखिए
- किसी एक शैक्षणिक यात्रा का वर्णन करते हुए अपने मित्र के नाम पत्र लिखिए
- आप छुट्टियों में केरल की सैर करके आए हैं, उसका वर्णन करते हुए मित्र को पत्र लिखिए
- होली की छुट्टियों में आपने की हुई यात्रा का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए
- अपने मित्र से अपने गलत व्यवहार के लिए क्षमा मांगते हुए पत्र लिखिए
- अपने मित्र को पत्र लिखकर अपनी परीक्षा की तैयारी के बारे में बताएँ।
- अपने प्रिय मित्र को पत्र लिखकर धन्यवाद दीजिए कि आड़े वक्त में उसने किस तरह आपका साथ दिया था
COMMENTS