अपने मित्र को पत्र लिखकर अपनी परीक्षा की तैयारी के बारे में बताएँ: प्रिय मित्र शेखर, पिछले कई दिनों से तुम्हारा कोई पत्र नहीं आया। सम्भवत: तुम भी पढ़ा
अपने मित्र को पत्र लिखकर अपनी परीक्षा की तैयारी के बारे में बताएँ।
आदर्श छात्रावास
उच्च माध्यमिक विद्यालय
चारबाग, लखनऊ
दिनांक - 20 फरवरी, 20XX
प्रिय मित्र शेखर
पिछले कई दिनों से तुम्हारा कोई पत्र नहीं आया। सम्भवत: तुम भी पढ़ाई में व्यस्त होगे, क्योंकि परीक्षाएँ आने वाली हैं। मेरी परीक्षाएँ भी एक माह बाद होने वाली हैं।
मित्र, इस बार मैंने परीक्षा की तैयारी का नया तरीका खोजा है। मैंने अपने तीन मित्रों के साथ एक ग्रुप बनाया है। हम चारों सप्ताह में छः दिन समान विषय पर समान अध्यायों का अध्ययन करते हैं और सातवें दिन एक सदस्य उन अध्यायों से सम्बन्धित एक प्रश्न-पत्र बनाता है जिसे हम चारों हल करते हैं और एक-दूसरे का मूल्यांकन करते हैं। इस प्रकार तैयारी करने में मजा भी खूब आता है और तैयारी भी अच्छी होती है।
मुझे आशा ही नहीं वरन् विश्वास है कि इस तरीके से मैं परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करूँगा। यदि तुम्हें मेरा तरीका पसन्द आए तो तुम भी इसी प्रकार से तैयारी कर सकते हो। तुम्हारी परीक्षाएँ अच्छी हों, ईश्वर से ऐसी कामना करते हुए पत्र को विराम देता हूँ।
अंकल तथा आण्टी जी को सादर प्रणाम तथा छोटी बहन रजनी को बहुत-बहुत प्यार।
तुम्हारा मित्र
अश्विनी
अपने मित्र को पत्र लिखकर अपनी 12वीं की परीक्षा की तैयारी के बारे में बताएँ।
सरस्वती छात्रावास
उच्च माध्यमिक विद्यालय
विजयनगर, इंदौर।
दिनांक - 12 फरवरी, 20XX
मेरे प्रिय मित्र [मित्र का नाम],
आशा है तुम कुशल मंगल होगे। जैसा कि तुम जानते हो कि 12वीं की परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं और मैं अपनी तैयारी में व्यस्त हूं। 12वीं की परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण है और मैं इसे अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करना चाहता हूं।
मैं हर दिन कम से कम 6 घंटे पढ़ाई कर रहा हूं। मैं अपने पाठ्यक्रम को दोहरा रहा हूं, नोट्स बना रहा हूं, और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को हल कर रहा हूं।
मैंने अपनी दिनचर्या बना ली है और उसके अनुसार पढ़ाई कर रहा हूं। मैं सुबह जल्दी उठकर 2 घंटे पढ़ाई करता हूं। फिर स्कूल जाता हूं। स्कूल से आने के बाद, मैं 3 घंटे पढ़ाई करता हूं। रात में सोने से पहले मैं 1 घंटे का रिवीजन करता हूं।
मैं अपनी पढ़ाई में विभिन्न तरीकों का उपयोग कर रहा हूं। मैं नोट्स बना रहा हूं, पुस्तकों को पढ़ रहा हूं, और ऑनलाइन सामग्री का भी उपयोग कर रहा हूं। मैं पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को भी हल कर रहा हूं ताकि अपनी तैयारी का आकलन कर सकूं।
मुझे पता है कि यह परीक्षा बहुत कठिन है, लेकिन मैं आश्वस्त हूं कि मैं इसे अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कर लूंगा। मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और मुझे विश्वास है कि मेरी मेहनत रंग लाएगी।
आशा है की तुम भी पूरी लगन से परीक्षा की तैयारी कर रहे होगे।
तुम्हारा मित्र,
अर्जुन सिंह
संबंधित पत्र:
- अपने पैतृक गांव की यात्रा के बारे में अपने मित्र को पत्र लिखिए
- तुम गाँव में एक मेला देखकर आए हो उसके बारे में अपने मित्र को पत्र लिखो
- अपने जिले की प्रमुख बातें बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए
- अपने प्रिय मित्र को उसके जन्मदिन के शुभ अवसर पर शुभकामना संदेश लिखिए।
- अपने मित्र को विद्यालय की वार्षिक पत्रिका में रचना के प्रकाशन की बधाई देते हुए पत्र लिखिए।
- किसी वैज्ञानिक यात्रा का वर्णन करते हुए अपने मित्र के नाम पत्र लिखिए
- किसी एक शैक्षणिक यात्रा का वर्णन करते हुए अपने मित्र के नाम पत्र लिखिए
- आप छुट्टियों में केरल की सैर करके आए हैं, उसका वर्णन करते हुए मित्र को पत्र लिखिए
- होली की छुट्टियों में आपने की हुई यात्रा का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए
- अपने मित्र से अपने गलत व्यवहार के लिए क्षमा मांगते हुए पत्र लिखिए
COMMENTS