अपने घर पर टेलीफोन के कनेक्शन को पुनः लेने के लिए दूरसंचार अधिकारी को पत्र लिखिए। सेवा में, अधिकारी महोदय, राजस्थान दूरसंचार विभाग, निवेदन है कि मेरा
अपने घर पर टेलीफोन के कनेक्शन को पुनः लेने के लिए दूरसंचार अधिकारी को पत्र लिखिए।
एस वी 34, मॉडल टाउन,
मालवीय नगर,
जयपुर।
दिनांक : 3 जुलाई 20XX
सेवा में,
अधिकारी महोदय,
राजस्थान दूरसंचार विभाग,
मालवीय नगर, जयपुर ।
विषय : टेलीफोन कनेक्शन पुनः लगवाने हेतु पत्र
महोदय, निवेदन है कि मैं नौकरी के सिलसिले में जोधपुर शहर में रह रहा था। इस बीच टेलीफोन का बिल समय से नहीं भरा गया। दूरसंचार विभाग में संपर्क करने पर पता लगा कि कनेक्शन काट दिया गया है। अब मेरा स्थानान्तरण पुनः जयपुर हो गया है और जनसंपर्क स्थापित करने हेतु मुझे पुनः फोन के कनेक्शन की आवश्यकता है। मैंने पुराने बिल के साथ-साथ पेनल्टी भी जमा करवा दी है। इस पत्र के साथ मैं अपने द्वारा जमा करवाई गई बिल की रसीद भी प्रेषित कर रहा हूँ।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरी असुविधा को समझते हुए मेरा टेलीफोन का कनेक्शन पुनः जुड़वाने की व्यवस्था करें। मैं आपका आभारी रहूँगा ।
धन्यवाद सहित
क. ख.ग.
अपने घर पर टेलीफोन के कनेक्शन को पुनः लेने के लिए दूरसंचार अधिकारी को पत्र लिखिए।
16बी-जीवन गार्डन,
विमान नगर,
नागपुर।
दिनांक : 09 जुलाई 20XX
सेवा में,
अधिकारी महोदय,
महाराष्ट्र दूरसंचार विभाग,
विमान नगर, नागपुर।
विषय : टेलीफोन कनेक्शन पुनः लगवाने हेतु पत्र
माननीय महोदय/महोदया,
निवेदन है कि मैं [अपना नाम], विमान नगर का निवासी हूँ। मेरा टेलीफोन नंबर 051XXXXXXX है। कुछ समय पहले, कुछ तकनीकी खराबी के कारण मेरा टेलीफोन कनेक्शन बंद हो गया था।
मैंने कई बार आपके कार्यालय में संपर्क किया और खराबी को दूर करने का अनुरोध किया। लेकिन अभी तक मेरा टेलीफोन कनेक्शन चालू नहीं हुआ है।
टेलीफोन आज के समय में एक महत्वपूर्ण संचार माध्यम है। मेरे परिवार और मित्रों से संपर्क करने में मैं असमर्थ हूँ। मेरा व्यवसाय भी टेलीफोन पर निर्भर है। इस कारण से मैं काफी परेशान हूँ।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरी असुविधा को समझते हुए मेरे टेलीफोन कनेक्शन को शीघ्र ही पुनः चालू करने का आदेश दें। मैं आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद सहित,
[अपना नाम]
16बी-जीवन गार्डन,
विमान नगर,
नागपुर।
दिनांक : 09 जुलाई 20XX
COMMENTS