अपने गली मोहल्ले की नालियों की समुचित सफाई के लिए नगरपालिका के अध्यक्ष को एक पत्र लिखिए: सेवा में, अध्यक्ष महोदय, नगरपालिका: मैं अ.ब.स. नगर का निवासी
अपने गली मोहल्ले की नालियों की समुचित सफाई के लिए नगरपालिका के अध्यक्ष को एक पत्र लिखिए
सेवा में,
अध्यक्ष महोदय,
नगरपालिका - लखनऊ
कार्यालय का पता .......
विषय:अपने गली मोहल्ले की नालियों की समुचित सफाई हेतु अनुरोध
माननीय महोदय,
मैं, [आपका नाम], अ.ब.स. नगर का निवासी हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे हमारे गली मोहल्ले की नालियों की सफाई के लिए अनुरोध करना चाहता हूँ।
पिछले कुछ समय से, हमारी गली मोहल्ले की नालियों की सफाई नहीं हुई है। इस वजह से नालियां गंदगी से भरी हुई हैं और उनसे बदबू आ रही है। इस गंदगी के कारण मच्छरों और अन्य कीटों का प्रकोप बढ़ गया है, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है।
इसके अतिरिक्त, नालियों की सफाई नहीं होने के कारण बारिश का पानी जमा हो जाता है, जिससे गंदगी और भी बढ़ जाती है। यह गंदगी न केवल हमारे घरों में घुस जाती है, बल्कि सड़कों को भी खराब कर देती है।
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया हमारी गली मोहल्ले की नालियों की सफाई की व्यवस्था करें।
धन्यवाद,
दिनांक: 2024-03-14
प्रार्थी / शिकायतकर्ता:____
नाम:____
पता:____
मोबाइल नंबर:____
नगर निगम को एक पत्र लिखिए जिसमें नालियों की सफाई एवं कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का सुझाव हो।
नगरपालिका अध्यक्ष महोदय,
विषय: गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता: [आपके गली का नाम] में नालियों की तत्काल सफाई की आवश्यकता
माननीय महोदय,
मैं, [आपका नाम], [मोहल्ले का नाम] का निवासी हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं अपने मोहल्ले की गलीयों की गंभीर रूप से उपेक्षित सफाई व्यवस्था की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ।
मैं, अनुज मेहता, गांधीग्राम कानपुर का निवासी हूँ और [आपके गली का नाम] में रहने वाले कई निवासियों की ओर से यह पत्र लिख रहा हूँ। यह पत्र हमारे गली की नालियों की गंभीर रूप से उपेक्षित स्थिति और इससे उत्पन्न सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी खतरों की ओर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए लिखा गया है।
पिछले [समय अवधि, जैसे - कई महीनों] से हमारी गली की नालियों की सफाई नहीं की गई है। इसके परिणामस्वरूप, ये नालियां अब कचरे, गंदगी और सीवेज से भर चुकी हैं। यह स्थिति न केवल असहनीय दुर्गंध पैदा कर रही है, बल्कि मच्छरों, मक्खियों और अन्य कीटों के पनपने के लिए भी उपयुक्त वातावरण बन गया है। ये कीट डेंगू, चिकनगुनिया और अन्य बीमारियों को फैलाने के लिए जाने जाते हैं, जो हमारे समुदाय के स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा है।
इसके अतिरिक्त, अवरुद्ध नालियां बारिश के मौसम में गंभीर जलभराव का कारण बनती हैं। यह जलभराव न केवल हमारे घरों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि सड़कों को भी खराब कर देता है, जिससे आवागमन में भी बाधा उत्पन्न होती है।
हम आपसे आग्रह करते हैं कि तत्काल प्रभाव से हमारे मोहल्ले में नालियों की गहन सफाई अभियान चलाया जाए तथा कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जाये।
धन्यवाद,
भवदीय,
नाम: आकाश कपूर
(मोहल्ले के अन्य निवासियों के हस्ताक्षर)
पता: गांधीग्राम कानपुर
दिनांक: 14-03-20XX
COMMENTS