अपने छोटे भाई को एक पत्र लिखिए जो अपना समय बर्बाद कर रहा है और अपने अध्ययन के प्रति सचेत नहीं है: प्रिय छोटे भाई, तुम्हें यह पत्र लिखने का कारण यह है
अपने छोटे भाई को एक पत्र लिखिए जो अपना समय बर्बाद कर रहा है और अपने अध्ययन के प्रति सचेत नहीं है
नई दिल्ली,
दिनांक: 21-मई-20XX
प्रिय छोटे भाई,
तुम्हें यह पत्र लिखने का कारण यह है कि मुझे तुम्हारी पढ़ाई को लेकर थोड़ी चिंता है। मुझे लगता है कि तुम अपना समय बर्बाद कर रहे हो और अपनी पढ़ाई के प्रति सचेत नहीं हो।
तुम्हें पता है कि शिक्षा जीवन में सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है। यह तुम्हें एक बेहतर भविष्य बनाने में मदद करेगी। यदि तुम अभी से पढ़ाई में मेहनत नहीं करोगे, तो आगे तुम्हें बहुत परेशानी होगी।
मुझे पता है कि तुम अभी छोटे हो और तुम्हें खेलना और मस्ती करना पसंद है। लेकिन यह भी याद रखना कि तुम्हारा भविष्य तुम्हारे हाथों में है। यदि तुम अभी से मेहनत नहीं करोगे, तो आगे तुम्हें पछताना पड़ेगा।
मैं तुमसे अनुरोध करता हूं कि तुम अपनी पढ़ाई को गंभीरता से लो। समय का सदुपयोग करो और अपनी पढ़ाई में ध्यान दो।
मुझे उम्मीद है कि तुम मेरी बातों को समझोगे और अपनी पढ़ाई में ध्यान दोगे।
तुम्हारा बड़ा भाई/बड़ी बहन
नाम: अ.ब.स
अपने छोटे भाई को पढ़ाई करने की सलाह देते हुए पत्र लिखिए।
परीक्षा भवन,
शालीमार मार्ग,
नई दिल्ली।
दिनांक: 12/02/20XX
प्रिय अनुज/छोटे भाई,
मुझे पता चला है कि पिछले कुछ दिनों से तुम पढ़ाई में उतना ध्यान नहीं दे रहा है, जितना देना चाहिए। बड़े भाई/बहन के तौर पर मुझे तुम्हारी फिक्र है। शिक्षा जीवन की नींव होती है और इसी पर तुम्हारा भविष्य टिका हुआ है। अगर अभी से पढ़ाई में मेहनत नहीं करोगे तो बाद में मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
याद है, बचपन में मैं कितने शौक से कार्टून देखता था, या क्रिकेट खेलता था? मगर परीक्षा आने पर मैं पूरे मन से पढ़ाई करते था, क्योंकि मैं जानता था कि अच्छा प्रदर्शन करना कितना जरूरी है। ठीक उसी तरह, अब तुम्हें भी पढ़ाई को प्राथमिकता देनी होगी।
यह मत सोचो कि पढ़ाई सिर्फ अच्छे अंक लाने के लिए है। यह तुम्हें नई चीजें सीखने, दुनिया को समझने और अपना खुद का रास्ता बनाने में मदद करती है। पढ़ाई करके ही तुम अपने सपनों को पूरा कर पाओगे।
मैं जानता हूँ कि पढ़ाई के अलावा भी तुम्हें खेलने का, दोस्तों से मिलने का शौक है। ये सब जरूरी हैं, लेकिन पढ़ाई के साथ संतुलन बनाना भी जरूरी है। अपने लिए एक समय सारणी बना लो, जिससे पढ़ाई और मनोरंजन दोनों के लिए समय निकाल सको।
यदि किसी विषय में कठिनाई हो, तो सीधे शिक्षकों से मदद लेना। वे तुम्हारी शंका दूर करने में खुशी महसूस करेंगे। दोस्तों से भी पढ़ाई के बारे में बात करो, एक-दूसरे को समझाओ, शायद इससे पढ़ाई थोड़ी मजेदार भी लगने लगे।
मुझे तुम पर पूरा भरोसा है कि तुम मेहनत करोगे और सफलता हासिल करोगे। याद रखना, मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूँ। यदि पढ़ाई में किसी भी तरह की मदद चाहिए तो बेझिझक मुझसे कहना।
तुम्हारा बड़ा भाई/बड़ी बहन
नाम: अ.ब.स
संबंधित पत्र:
परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन मांगते हुए अपने बड़े भाई को पत्र लिखिए
आपका छोटा भाई परीक्षा में असफल हो गया है उसे सांत्वना देते हुए पत्र लिखिए
अपने छोटे भाई को परीक्षा की तैयारी के लिए उचित सलाह देते हुए पत्र लिखिए
अपनी छोटी बहन या छोटे भाई को मोबाइल फोन का दुरुपयोग न करने हेतु पत्र लिखिए
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अपने छोटे भाई को बधाई देते हुए पत्र लिखिए
COMMENTS