अपने बैंक के प्रबंधक को पत्र लिखकर अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ने का अनुरोध कीजिए: सेवा में, प्रबंधक महोदय, नम्र निवेदन है कि मैं 23, महावीर
अपने बैंक के प्रबंधक को पत्र लिखकर अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ने का अनुरोध कीजिए ।
परीक्षा भवन
जयपुर।
दिनांक : 2 जनवरी 20XX
सेवा में,
प्रबंधक महोदय,
एक्सिस बैंक,
महावीर नगर शाखा,
जयपुर ।
विषय : आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ने हेतु
महोदय,
नम्र निवेदन है कि मैं 23, महावीर नगर का निवासी हूँ। मेरा बचत खाता आपके बैंक में है जिसका न. 234547298123 है। मैं अपना आधार कार्ड अपने बैंक खाते से जोड़ना चाहता हूँ। अतः आपसे विनती है कि आप मेरे आधार कार्ड को मेरे खाते से जोड़ने की कृपा करें। आपकी इस सेवा के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद सहित
विनीत
23, महावीर नगर, जयपुर।
अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ने के लिए अपने बैंक के प्रबंधक को पत्र लिखिए
सेवा में,
प्रबंधक महोदय,
एच.डी.एफ.सी. बैंक,
बड़ी चौक शाखा,
अ.ब.स. नगर।
विषय: बचत खाता को से आधार कार्ड से जोड़ने का अनुरोध
माननीय शाखा प्रबंधक महोदय/महोदया,
मैं, अक्षय राठौर, 56, अ.ब.स. नगर का निवासी हूँ और आपके सम्मानित बैंक में बचत खाता संख्या 234547XXXXXX का धारक हूँ।
यह पत्र आपको यह निवेदन करने के लिए लिखा जा रहा है कि मैं अपने आधार कार्ड को अपने बचत खाते से जोड़ना चाहता/चाहती हूँ। सरकार के निर्देशानुसार और बैंकिंग प्रणाली को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए आधार कार्ड को बैंक खातों से जोड़ना अनिवार्य हो गया है।
मैं समझता/समझती हूँ कि आधार कार्ड को खाते से जोड़ने से लेन-देन की प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता और सुरक्षा आएगी। इसके अतिरिक्त, आधार कार्ड से जुड़े खाते सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में भी सहायक होते हैं।
अतः मेरे आधार कार्ड को मेरे बचत खाते से जोड़ने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। यदि इस प्रक्रिया में कोई शुल्क शामिल है, तो कृपया मुझे सूचित करें।
आपकी सहायता के लिए, मैं अपना आधार कार्ड और बैंक खाते की पासबुक की फोटोकॉपी संलग्न कर रहा/रही हूँ।
आपके समय और सहायता के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा/रहूंगी।
भवदीय,
नाम: अक्षय राठौर
पता: 56, अ.ब.स. नगर, उत्तर प्रदेश
दिनांक: 20/05/20XX
COMMENTS