आप अपने कार्यालय में प्रूफरीडर के पद पर कार्यरत हैं, वहाँ से अनुभव प्रमाण-पत्र लेने के लिए आवेदन-पत्र लिखिए: सेवा में, व्यवस्थापक महोदय, मैं आपके प्रत
आप अपने कार्यालय में प्रूफरीडर के पद पर कार्यरत हैं, वहाँ से अनुभव प्रमाण-पत्र लेने के लिए आवेदन-पत्र लिखिए।
42, सुभाष नगर,
बीकानेर।
दिनांक : 8 अप्रैल, 20XX
सेवा में,
श्रीमान व्यवस्थापक महोदय,
दैनिक जागरण,
नयापुरा, बीकानेर।
विषय : अनुभव प्रमाण-पत्र लेने हेतु आवेदन-पत्र
महोदय,
मैं आपके प्रतिष्ठित संस्थान में प्रूफरीडर के पद पर मार्च 20XX से कार्यरत हूँ। मैंने गत दिनों साहित्य अकादमी, दिल्ली में प्रूफ रीडर के पद हेतु आवेदन किया था। कल मेरे पास वहाँ से 'निमन्त्रण-पत्र' (कॉल लैटर) आया है। पत्र में मुझसे मेरी शैक्षिक योग्यताओं के प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति एवं पिछले कार्यों का अनुभव प्रमाण- पत्र लेकर 15 अप्रैल, 20XX को साहित्य अकादमी के दफ्तर में रिपोर्ट करने को कहा गया है।
मैंने अपनी शैक्षिक योग्यताओं की मूल प्रति तो सँभाल कर रख ली, किन्तु मेरे पास अनुभव प्रमाण पत्र नहीं हैं। अतः आपसे निवेदन है कि आप मुझे 15 अप्रैल, 20XX से पहले मेरा अनुभव प्रमाण-पत्र देकर मुझे अनुगृहीत करें।
सधन्यवाद
भवदीय
क. ख.ग.
एम्प्लॉई कोड: 1256
आप अपने विद्यालय में विज्ञान विषय के शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, वहाँ से अनुभव प्रमाण-पत्र लेने के लिए आवेदन-पत्र लिखिए।
सेवा में,
माननीय प्रधानाचार्य जी,
अ.ब.स. पब्लिक स्कूल।
विषय: अनुभव प्रमाण-पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन
महोदय,
मैं, क.ख.ग. आपके प्रतिष्ठित विद्यालय में विज्ञान विषय के शिक्षक के पद पर दिनांक 20/07/20XX से कार्यरत रहा/रही हूँ। मैं आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता/करती हूँ कि मुझे मेरे द्वारा विद्यालय में अध्यापन कार्य के दौरान प्राप्त अनुभव का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाए।
मेरे कार्यकाल के दौरान, मैंने विज्ञान विषय के विभिन्न पहलुओं को विभिन्न कक्षाओं के छात्रों को सिखाया है। मैंने प्रयोगशालाओं का संचालन भी किया है और छात्रों को वैज्ञानिक अवधारणाओं को समझने में मदद करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया है।
मैं आपके विद्यालय में विज्ञान विषय के शिक्षक के पद पर दिनांक 20/07/20XX से कार्यरत रहा/रही हूँ। इस दौरान मैंने निम्नलिखित कक्षाओं में विज्ञान विषय पढ़ाया है:
मेरा अनुभव प्रमाण-पत्र मुझे आगे के शिक्षण अवसरों के लिए आवेदन करने में मदद करेगा।
मैं आपसे अनुरोध करता/करती हूँ कि मुझे मेरे विद्यालय में अध्यापन के दौरान प्राप्त अनुभव का प्रमाण-पत्र प्रदान करने की कृपा करें।
धन्यवाद,
भवदीय,
नाम: क.ख.ग.
विज्ञान शिक्षक
अ.ब.स. पब्लिक स्कूल।
COMMENTS