कक्षा प्रतिनिधि बनकर कक्षा को पिकनिक पर भेजने का अनुरोध करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए: सेवा में, प्रधानाचार्य जी, सविनय निवेदन है कि मैं आपके वि
कक्षा प्रतिनिधि बनकर कक्षा को पिकनिक पर भेजने का अनुरोध करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,शहीद भगत सिंह स्कूल,
विषय: पहाड़ी क्षेत्र में पिकनिक पर जाने की अनुमति हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा छठी का छात्र रणजीत सिंह हूँ। मैं अपनी कक्षा के सभी छात्रों की ओर से यह पत्र लिख रहा हूँ। हम सभी पहाड़ी क्षेत्र में पिकनिक पर जाना चाहते हैं।
हमने पिकनिक पर जाने के लिए पैसे भी इकट्ठा कर लिए हैं। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि हम पिकनिक पर जाकर भी अनुशासन का पूर्ण ध्यान रखेंगे। हम कोई भी ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिससे हमारे स्कूल का नाम खराब हो।
हम आपसे प्रार्थना करते हैं कि आप हमारे साथ दो-तीन अध्यापक भेजने का कष्ट करें। हमें पिकनिक पर जाने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें।
हम आपके इस कार्य के लिए सदैव आपके आभारी रहेंगे।
धन्यवाद,
कक्षा-छठी
दिनांक: 3 मार्च, 20XX
अपनी कक्षा के सभी छात्रों की एक पिकनिक आयोजित किए जाने हेतु प्रधानाचार्य को एक आवेदन पत्र लिखिए।
परीक्षा भवन
अ०ब०स० विद्यालय
नई दिल्ली
दिनांक: 16 दिसंबर, 20XX प्रधानाचार्य
मानव रचना विद्यालय
फ़रीदाबाद
महोदय,
मैं कक्षा-10 'अ' का छात्र हूँ तथा इसी कक्षा का 'मॉनीटर' भी हूँ। मैं अपनी कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं की ओर से आपसे यह निवेदन करना चाहता हूँ कि आगामी शनिवार को हमारी कक्षा के सभी छात्रों की एक पिकनिक विद्यालय की ओर से आयोजित की जाए। हम लोगों ने अपनी क्लास टीचर को भी पिकनिक के लिए तैयार कर लिया है।
यदि आपकी अनुमति होगी, तो 'कक्षा- अध्यापिका' के अलावा अन्य अध्यापिकाएँ, जो हमें दूसरे विषय पढ़ाती हैं, जा सकती हैं। हम लोग पिकनिक में भोजन, जल पान आदि की व्यवस्था के लिए चंदा इकट्ठा कर लेंगे। आपसे प्रार्थना है कि आप पिकनिक स्थल तक जाने-आने के लिए विद्यालय-बस की व्यवस्था कराने की कृपा करें।
आशा है आप हमारे अनुरोध को स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करेंगे।
सधन्यवाद
(क० ख० ग०)
कक्षा-10 'अ'
दिनांक: 16 दिसंबर, 20XX
COMMENTS