दो मित्रों के मध्य कोरोना वायरस को लेकर संवाद- रवि: अरे यार, कोरोना वायरस के डर से घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं हो रही है। अमन: हाँ यार, यह कोरोना
दो मित्रों के मध्य कोरोना वायरस को लेकर संवाद लिखिए। : In This article, We are providing दो मित्रों के मध्य कोरोना वायरस को लेकर संवाद लेखन and Corona Virus ko Lekar Do Mitron Ke Madhya Samvad for Students and teachers.
दो मित्रों के मध्य कोरोना वायरस को लेकर संवाद
अमन: अरे रवि, क्या बात है? इतने दिनों से मिलना नहीं हुआ?
रवि: अरे यार, कोरोना वायरस के डर से घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं हो रही है।
अमन: हाँ यार, यह कोरोना वायरस वाकई बहुत खतरनाक है। बहुत से लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।
रवि: हाँ, और सबसे खराब बात यह है कि इसका कोई इलाज भी नहीं है।
अमन: हाँ, यह सच है। लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है। बस हमें कुछ सावधानियां बरतनी होंगी।
रवि: हाँ, मैं भी यही सोच रहा था। लेकिन बताओ कि क्या सावधानियां बरतें?
अमन: सबसे पहले तो हमें बार-बार हाथ धोना होगा। बाहर से आने के बाद हाथों को साबुन और पानी से धोना चाहिए।
रवि: हाँ, मैं यह कर रहा हूँ।
अमन: इसके अलावा, हमें भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए। और सबसे महत्वपूर्ण बात, हमें घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना चाहिए।
रवि: हाँ, मैं हमेशा मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलता हूँ।
अमन: यह बहुत अच्छा है। इन सावधानियों को बरतकर हम खुद को और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।
रवि: हाँ, मैं भी यही चाहता हूँ।
अमन: तो फिर घबराओ नहीं। बस सावधानियां बरतो और स्वस्थ रहो।
रवि: हाँ, यही कोशिश करूँगा।
अमन: ठीक है। फिर मिलते हैं।
रवि: अलविदा।
कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण चौदह दिन के एकांतवास में रहने के बाद दो मित्रों के मध्य होने वाले संवाद को 40 शब्दों में लिखिए।
विनय: हैलो अमित ! अब तुम कैसे हो
अमित: अब मैं बिलकुल ठीक हूँ।
विनय: कोरोना से संक्रमित होने के कारण तुम्हें 14 दिन घर पर रहना पड़ा। काफी मुश्किल रहा होगा।
अमित: हाँ! थोड़ा मुश्किल तो था, परंतु भारत सरकार के दिशा-निर्देशों और उचित देखभाल के कारण अब मैं बिलकुल स्वस्थ हूँ।
विनय: अच्छा! किस प्रकार के दिशा-निर्देश ?
अमित: घर के अन्य लोगों से उचित दूरी बनाकर, अपने कमरे और उपयोग में आने वाली चीजों को सेनिटाइज करके तथा मास्क लगाकर रहने से हम इस संक्रमण को अन्य परिजनों तक फैलने से रोक सकते हैं।
विनय: ये तो तुमने बहुत उपयोगी बातें बताई हैं। चलों अब चलते हैं।
COMMENTS