रिक्तिका की संरचना: पादप कोशिकाओं में एक या अधिक, छोटी या बड़ी गोलाकार इकहरी झिल्ली से घिरी रिक्तिकाएँ पायी जाती हैं। रिक्तिका को घेरने वाली झिल्ली को
रिक्तिका की संरचना, प्रकार एवं कार्य लिखिए (Vacuole Structure and Function in Hindi)
रिक्तिका की संरचना: पादप कोशिकाओं में एक या अधिक, छोटी या बड़ी गोलाकार इकहरी झिल्ली से घिरी रिक्तिकाएँ पायी जाती हैं। रिक्तिका को घेरने वाली झिल्ली को टोनोप्लास्ट (Tonoplast) तथा इसमें भरे द्रव्य को कोशिका रस (Cell sap) कहते हैं। युवा कोशिकाओं में रिक्तिकाएँ छोटी होती हैं। जैसे-जैसे कोशिका का आकार बढ़ता जाता है रिक्तिका भी आकार में बढ़ने लगती है। कोशिका रस अधिकांश अपशिष्ट संचय होता है जिसे अजैव पदार्थ या एरगास्टिक पदार्थ (Ergastic substances ) कहा जाता है। इसमें शर्कराएँ, ऐमीनो अम्ल, खनिज लवण, कार्बनिक अम्ल, वर्णकद्रव्य आदि घुलित अवस्था में रहते हैं। ग्लूकोज, फ्रुक्टोज, सुक्रोज, इन्यूलिन, ऑक्सेलिक अम्ल, साइट्रिक अम्ल, टारटेरिक अम्ल, टैनिन, ऐल्केलॉइड्स एवं ग्लूकोसाइड्स प्रमुख अजैव पदार्थ हैं। फलों एवं फूलों की कोशिकाओं की रिक्तिकाओं में नीले, पीले, लाल आदि रंगों में एंथोसाइनिन वर्णक घुले होते हैं।
रिक्तिकाओं के प्रकार- इनमें मौजूद पदार्थों एवं कार्य के आधार पर रिक्तिका को चार भागों में वर्गीकृत किया गया है-(1) रसधानी (Sap vacuole), (2) संकुचनशील रसधानी (Contractile vacuole), (3) भोजन रसधानी (Food vacuole), (4) वायु रसधानी (Air vacuole)
(1) रसधानी (Sap vacuole) - यह खनिज लवणों एवं खाद्यान्नों का संचय एवं सान्द्रण करती है।
(2) संकुचनशील रसधानी (Contractile vacuole) - यह परासरण, नियमन एवं उत्सर्जन का कार्य करती है।
(3) भोजन रसधानी (Food vacuole) - खाद्य पदार्थों को पचाने में सहायक होती है।
(4) वायु रसधानी (Air vacuole) - यह केवल प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं में पायी जाती है तथा उपापचयी गैसों के साथ तरणशीलता बनाये रखने में सहायता करती है ।
रिक्तिका के कार्य (Functions of vacuole in Hindi)
(1) रिक्तिकाएँ खाद्य पदार्थों एवं खनिज लवणों का संग्रहण तथा सान्द्रण करती हैं।
(2) रिक्तिकाएँ कोशिकाओं के परासरणीय दाब एवं स्फीति को बनाए रखती हैं।
(3) उत्सर्जी पदार्थों का संचय कर उपापचयी क्रियाओं को बाधित होने से बचाती है।
(4) एंथोसाइनिन के पाये जाने के कारण फूलों एवं फलों के प्रकीर्णन में सहायक होती है।
COMMENTS