शिक्षा के निरौपचारिक साधन (Non-formal Means of Education in Hindi) निरौपचारिक साधन, शिक्षा का वह साधन है जिसमें शिक्षा का औपचारिक स्वरूप पूर्ण रूप से
शिक्षा के निरौपचारिक साधन (Non-formal Means of Education in Hindi)
निरौपचारिक साधन, शिक्षा का वह साधन है जिसमें शिक्षा का औपचारिक स्वरूप पूर्ण रूप से नियंत्रण में होता है। यह शिक्षा को एक सचेष्ट प्रक्रिया के रूप में देखते है एवं शिक्षा के विभिन्न आयामों पर नियंत्रण रखते है, अर्थात् शिक्षा के निरौपचारिक साधन में शिक्षा का प्रवेश, पाठ्यक्रम, शिक्षण विधि, अध्यापक, छात्र, शिक्षा के उद्देश्य व शिक्षा की व्यवस्था पूरी तरह से औपचारिक होती है, परन्तु इसके साथ ही इसमें शिक्षा न तो पूर्णतया नियंत्रित होती है और न ही पूर्णतया अनियंत्रित, वरन् यह इन दोनों का सम्मिश्रण है। शिक्षा की इस अवधारणा के अंतर्गत शिक्षार्थी कई क्षेत्रों में नियंत्रित होता है एवं कई क्षेत्रों में अनियंत्रित होता है। इसमें प्रायः आयु, स्थान, शिक्षण विधि पर नियंत्रण नहीं होता जबकि पाठ्यक्रम, परीक्षा, समय आदि की सीमा निश्चित होती है।
निरौपचारिक शिक्षा की विशेषताएं (Characteristics of Non-formal Education in Hindi)
- यह शिक्षा छात्रों को विद्यालय के तनावपूर्ण वातावरण से दूर रखती है।
- एक समय में बहुत अधिक लोगों को शिक्षित किया जा सकता है। अतः जिन देशों में जनसंख्या तीव्र गति से बढ़ रही है, वहां यह बहुत उपयोगी है।
- इसमें शिक्षा के ऊपर व्यय कम होता है।
- यह शिक्षा अनौपचारिक शिक्षा से अधिक उपयोगी है। चूंकि इसमें छात्र उद्देश्यों के जागरूक रहता है, साथ ही छात्रों की योग्यता का मूल्यांकन एवं मापन करना संभव होता है।
- इसका पाठ्यक्रम निश्चित होता है, जिससे छात्र अपने उद्देश्यों के प्रति जागरूक रहता है।
- इस शिक्षा को दूर स्थान पर रहने वाले या व्यवसाय में संलग्न व्यक्ति भी प्राप्त कर सकते है ।
निरौपचारिक शिक्षा के दोष - Disadvantages of Non-formal Education in Hindi
- छात्रों के मन में उत्पन्न शंकाओं का तुरन्त निराकरण संभव नहीं है।
- कभी-कभी डाक-व्यवस्था में गड़बड़ होने के कारण छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान पड़ जाता है।
- सभी व्यक्ति अकेले शिक्षा ग्रहण करते है। इस कारण उनमें समूह भावना का विकास नहीं हो पाता है।
- अध्यापक व छात्रों के मध्य प्रत्यक्ष संबंध स्थापित नहीं हो पाता । अतः उन दोनों के मध्य परस्पर अन्तः क्रिया का अभाव रहता है।
संबंधित लेख
COMMENTS