पाठ्यक्रम पाठ्यवस्तु और पाठ्यचर्या में अंतर (Difference between Curriculum Syllabus and Content in Hindi) वर्तमान समय में पाठ्यक्रम के लिए केरीक्यूलम
पाठ्यक्रम पाठ्यवस्तु और पाठ्यचर्या में अंतर (Difference between Curriculum Syllabus and Content in Hindi)
पाठ्यक्रम / Curriculum: वर्तमान समय में पाठ्यक्रम के लिए केरीक्यूलम के साथ-साथ सिलेबस तथा कोर्स ऑफ स्टडी शब्दों का प्रयोग किया जाता है। लेकिन मूल रूप से इन तीनों शब्दों में अन्तर है। जब तक पाठ्यक्रम शब्द पाठ्यविषयों के सीमित अर्थ में प्रयुक्त किया जाता रहा तब तक ये तीनों शब्द प्रायः समानार्थी माने जाने रहे, लेकिन आज इसकी व्यापकता होने से इनमें भिन्नता आ गई है।
विद्यालयी जीवन में विद्यार्थी द्वारा प्राप्त अनुभव पाठ्यक्रम के अन्तर्गत आते है तथा जिनमें कक्षा के अन्दर व बाहर आयोजित की जाने वाली पाठ्य व पाठ्येत्तर क्रियाएँ सम्मिलित होती है।
पाठ्यवस्तु / Syllabus: पाठ्यवस्तु पूरे शैक्षिक सत्र के दौरान विधि विषयों में शिक्षक द्वारा छात्रों को दिये जाने वाले ज्ञान की मात्रा के विषय में निश्चित जानकारी प्रस्तुत करती है लेकिन पाठ्यक्रम यह बताता है कि शिक्षक किस प्रकार की शैक्षिक क्रियाओं के द्वारा पाठ्यवस्तु की आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा। अन्य शब्दों में पाठ्यवस्तु शिक्षण की विषयवस्तु का निर्धारण करती है और पाठ्यक्रम उसे देने के लिए प्रयुक्त विधि का।
हेनरी हरेप के अनुसार - पाठ्यवस्तु केवल मुद्रित संदर्शिका है, जो यह बताती है कि छात्र को क्या सीखना है ? पाठ्यवस्तु की तैयारी पाठ्यवस्तु विकास के कार्य का एक तर्क सम्मत सोपान है।
पाठ्यवस्तु का संबंध ज्ञानात्मक पक्ष के विकास से होता है, जबकि पाठ्यक्रम का संबंध बालक के सम्पूर्ण विकास से होता है।
पाठ्यचर्या (Course of Study) - पाठ्यचर्या शब्द प्रचलित शब्दों से नया शब्द है। इसका प्रयोग किसी पाठ्यक्रम के क्रमबद्ध, स्पष्ट, विषयवार एवं विस्तृत स्वरूप के लिए किया जाता है। पाठ्यचर्या में अर्न्तवस्तु के अतिरिक्त शिक्षकों, छात्रों तथा प्रकाशकों के उपयोग के लिए सहायक सामग्री एवं कार्य विधि सम्मिलित होते है।
'गुड' के अनुसार पाठ्यचर्या किसी कक्षा को किसी विषय के शिक्षण में सहायता के लिए किसी विद्यालय द्वारा व्यवस्था के लिए तैयार किया जाता है।
पाठ्यचर्या में पाठ्यक्रम के लक्ष्य, अपेक्षित परिणाम, अध्ययन सामग्री, सहायता सामग्री, शिक्षण विधियाँ, सहगामी क्रियाएं आदि सम्मिलित किए जाते हैं।
संबंधित लेख:
- गतिविधि आधारित पाठ्यक्रम बी एड नोट्स
- पाठ्यक्रम के प्रकार बी एड नोट्स
- बाल केन्द्रित पाठ्यक्रम की अवधारणा और विशेषताएं
- जीवन केन्द्रित पाठ्यक्रम का अर्थ और विशेषताएं
- पाठ्यक्रम अभिकल्प (डिजाइन) के स्त्रोत एवं आयाम
- पाठ्यक्रम के सिद्धांतों का विस्तारपूर्वक वर्णन कीजिए।
- पाठ्यक्रम का अर्थ परिभाषा तथा वर्तमान पाठ्यक्रम के दोष बताइए
COMMENTS