बुद्धि की परिभाषा एवं विशेषता लिखिए (Buddhi Ki paribhasha aur Visheshta Bataiye): ज्ञान को अर्जित करने तथा उपयोग करने की योग्यता बुद्धि है बुद्धि को ए
बुद्धि की परिभाषा एवं विशेषता लिखिए (Buddhi Ki paribhasha aur Visheshta Bataiye)
बुद्धि की परिभाषा: ज्ञान को अर्जित करने तथा उपयोग करने की योग्यता बुद्धि है बुद्धि को एक अस्पष्ट व अनिश्चित संप्रत्यय माना गया है। मनोवैज्ञानिकों द्वारा बुद्धि को समझने, बुद्धि की प्रकृति जानने व उसका मापन करने के लिए प्रयास किये गए। विभिन्न विद्वानों ने बुद्धि को की परिभाषा निम्न प्रकार से दी है-
वैश्लर के अनुसार, “बुद्धि किसी व्यक्ति के द्वारा उद्देश्यपूर्ण ढंग से कार्य करने, तार्किक चिन्तन करने वातावरण के साथ प्रभावपूर्ण ढंग से क्रिया करने की सामूहिक योग्यता है।”
स्टर्न के अनुसार, “बुद्धि जीवन की नई परिस्थितियों तथा समस्याओं के अनुरूप समायोजन करने की सामान्य योग्यता है।”
किन्घम के अनुसार, “सीखने की योग्यता ही बुद्धि है।”
स्टोडार्ड के अनुसार, “बुद्धि कठिनता, अमूर्तता जटिलता, मितव्ययता लक्ष्य की अनुकूलता, सामाजिक मूल्य मौलिकता की उत्पत्ति से युक्त क्रियाओं को करने तथा शक्ति की एकाग्रता तथा संवेगात्मक दबावों का प्रतिरोध करने की आवश्यकता वाली परिस्थितियों में इन क्रियाओं को बनाए रखने की योग्यता है।”
टरमन के अनुसार, “व्यक्ति उतना ही बुद्धिमान होता है, जितनी उसमें अमूर्त चिन्तन की योग्यता है।”
बर्ट के अनुसार, “बुद्धि अपेक्षाकृत नई परिस्थितियों में समायोजन करने की जन्मजात क्षमता है।”
डियरबोन के अनुसार, “बुद्धि अधिगम करने की क्षमता अथवा अनुभवों से लाभ उठाने की योग्यता है।”
बुद्धि की विशेषताएं (Characteristics of Intelligence in Hindi)
- बुद्धि बालक की अन्तर्निहित नैसर्गिक योग्यता है।
- न्यूनतम समय में अधिकतम सीखना बुद्धि से ही संभव है।
- बुद्धि के उपयोग से ही भविष्य संबंधी चिंतन करना तथा तदनुसार योजना बनाना संभव होता है।
- पूर्व अनुभवों से लाभ उठाने की योग्यता बुद्धि है।
- सही तथा गलत में अंतर कर सकना बुद्धि है। (नोट : गीता )
- बुद्धि जन्म से लेकर किशोरावस्था तक विकसित होती है।
- लिंग के आधार पर बुद्धि के विकास में कोई उल्लेखनीय सांख्यिकीय अंतर नहीं होता है।
- बालक तथा बाकिलाओं में बुद्धि के सन्दर्भ में वैयक्तिक अंतर होते हैं।
- बुद्धि के निर्धारण में आनुवंशिकता की प्रभावी भूमिका है लेकिन बुद्धि के परिमार्जन हेतु उपयुक्त वातावरण आवश्यक है।
COMMENTS