परीक्षा में आपको सर्वोत्तम अंक मिले हैं इस विषय पर डायरी लेखन: मुझे विश्वास नहीं हो रहा है! मुझे अभी-अभी अपनी परीक्षा का परिणाम आया है, और मुझे कक्षा
परीक्षा में आपको सर्वोत्तम अंक मिले हैं इस विषय पर डायरी लेखन
10 मार्च 2023
दिन: सोमवार
प्रिय डायरी,
डायरी लेखन: परीक्षा में आपको सर्वोत्तम अंक लाने पर
मुझे विश्वास नहीं हो रहा है! मुझे अभी-अभी अपनी परीक्षा का परिणाम आया है, और मुझे कक्षा में सर्वोत्तम अंक मिले हैं! मैं बहुत खुश हूं! मैंने परीक्षा के पहले बहुत पढ़ाई की थी और आखिरकार मुझे इसका फल मिला।
मुझे याद है जब मैंने पहली बार परीक्षा के लिए पढ़ना शुरू किया था, तो मैं बहुत घबराया हुआ था। मुझे नहीं लगा था कि मैं इतने अच्छे अंक ला पाऊंगा। लेकिन मैंने अध्ययन करना जारी रखा, और समय के साथ मैं बेहतर होता गया।
परीक्षा के दिन मैं सचमुच नर्वस था। लेकिन मैंने एक गहरी सांस ली और ध्यान से परीक्षा का प्रश्नपत्र पढ़ा। और फिर सावधानी पूर्वक प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर लिखे। परीक्षा के पहले मेरे मन में तरह-तरह के सवाल घूम रहे थे जैसे:- क्या मैंने पूरी तयारी की है या कहीं कोई ऐसा प्रश्न न आ जाए जिसका उत्तर मुझे न पता हो। परन्तु मैं सौभाग्यशाली रहा कि प्रश्नपत्र मेरा पढ़ा हुआ आया।
इस प्रकार मुझे पूर्ण विश्वास था कि परीक्षा में मैं अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होऊंगा। परन्तु मैंने कभी न सोचा था की मैं प्रथम आऊंगा। यह दिन मेरे जीवन का सबसे यादगार दिन रहा। मेरे माता-पिता और सहपाठी आदि सभी मेरी सफलता के लिए खुश है और मुझे बधाई सन्देश दे रहे हैं। लेकिन मुझे पता है कि यह सिर्फ शुरुआत है, और मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि भविष्य क्या होता है।
[आप का नाम]
परीक्षा में आपको सर्वोत्तम अंक मिले हैं। इस विषय पर दैनंदिनी / डायरी लेखन
12 मार्च 2023
दिन: बुधवार
प्रिय डायरी,
दैनंदिनी लेखन: परीक्षा में आपको सर्वोत्तम अंक लाने / प्रथम आने पर
आज का दिन यादगार रहा। जैसे ही मुझे यह पता चला कि मुझे दसवीं की बोर्ड परीक्षा में सर्वोत्तम अंक मिले हैं, मैं ख़ुशी से झूम उठा। वैसे तो मैं कई बार प्रथम आया हूँ परन्तु दसवीं की बोर्ड परीक्षा की बात अलग है।
मैंने वास्तव में इस परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की थी और आखिरकार मेरी मेहनत रंग लायी। परन्तु यह सिर्फ मेरी अकेले की मेहनत का नतीजा नहीं है। मेरी सफलता में मेरे माता-पिता, स्कूल के शिक्षकों और सहपाठियों का सहयोग भी शामिल है। वे सुख-दुःख में मेरे साथ खड़े रहे, प्रोत्साहन देते रहे और हमेशा मुझ पर विश्वास करते रहे। मेरी क्षमताओं में उनके अटूट विश्वास ने ही मुझे प्रेरित किया और इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाया।
मुझे पता है कि यह उपलब्धि मेरी शैक्षिक यात्रा में सिर्फ एक कदम है। अभी और भी चुनौतियाँ और बाधाएँ दूर करनी होंगी, लेकिन इस सफलता ने मुझे उनका डटकर सामना करने का आत्मविश्वास दिया है।
[आप का नाम]
COMMENTS