रजनी पाठ का सारांश - Rajni Class 11 Summary in Hindi: प्रस्तुत रजनी मन्नू जी द्वारा लिखित एक पटकथा है। पटकथा का अर्थ है- स्क्रीन (फिल्म) के लिए लिखी ग
रजनी पाठ का सारांश - Rajni Class 11 Summary in Hindi
प्रस्तुत रजनी मन्नू जी द्वारा लिखित एक पटकथा है। पटकथा का अर्थ है- स्क्रीन (फिल्म) के लिए लिखी गई कथा । 'रजनी' पिछली सदी के नये दशक (1981-1990) का एक प्रसिद्ध टी.वी. धारावाहिक रहा है। प्रस्तुत अंश आज के समय में व्यवसाय बनती शिक्षा की समस्या की ओर हमारा ध्यान खींचता है। प्रमुख चरित्र :- रजनी, लीला, अमित, हैडमास्टर Rajni Class 11 की Summary इस प्रकार है।
प्रथम दृश्य
प्रथम दृश्य में लीला के पुत्र अमित के रिजल्ट का दिन है, रजनी लीला के घर आई हुई है। अमित रिजल्ट लेकर घर आता है। गणित में 72 अंक प्राप्त करता है जबकि उसे 95 अंक आने की उम्मीद थी। गणित की ट्यूशन नहीं करने के कारण उसके गणित में नम्बर कम आते हैं, इस बात को लेकर सभी परेशान हो जाते हैं। आपस में चर्चा के पश्चात् रजनी, अमित व लीला को स्कूल ले जाने के लिए तैयार करती है । परन्तु दोनों मना कर देते हैं।
द्वितीय दृश्य
द्वितीय दृश्य में रजनी अमित के स्कूल के हैडमास्टर से मिलती है तथा अमित की गणित की कॉपी दिखाने का निवेदन करती है। परन्तु हैडमास्टर उसे यह कहकर मना कर देते हैं कि वार्षिक परीक्षा की कॉपी नहीं दिखा सकते है। दोनों के आपस में बहुत बहस होती है। रजनी हैडमास्टर से कहती है कि ट्यूशन नहीं पढ़ने के कारण आपने अमित को जान बूझकर कम नम्बर दिए हैं। तीसरे दृश्य में रजनी व उसके पति की चर्चा है। रजनी के पति उसे समझाते हैं कि बेवजह तुम्हें किसी से लड़ने-झगड़ने की क्या जरूरत है ?
तृतीय दृश्य
अगले दृश्य में रजनी स्कूल शिक्षा निदेशक के ऑफिस में उनसे मिलने जाती है। परन्तु चपरासी उसे मिलने नहीं देता। रजनी जबरदस्ती ऑफिस के अन्दर पहुँच जाती है तथा अधिकारी से ट्यूशन की प्रवृत्ति व बच्चों तथा उनके अभिभावकों पर इसके प्रभाव के बारे में बातचीत करती है। परन्तु निदेशक उसे टाल देते हैं। अगले दृश्य में रजनी एक अखबार के संपादक से मिलती है तथा उनसे ट्यूशन के खिलाफ कार्यवाही हेतु निवेदन करती है। संपादक इसके लिए तैयार हो जाते हैं तथा अपने अखबार में ट्यूशन के विरूद्ध एक लेख छापने की सहमति देते हैं।
चतुर्थ दृश्य
अगले दृश्य में ट्यूशन के विरूद्ध अभिभावकों के विरोध का वर्णन है। अंतिम दृश्य में अभिभावकों द्वारा ट्यूशन के विरूद्ध चलाए गए आंदोलन के सम्बन्ध में शिक्षा बोर्ड द्वारा ट्यूशन के लिए नियम बनाए जाने की खबर अखबार में छपती है। रजनी, उसके पति, अमित तथा उसकी माँ आदि बहुत खुश हो जाते हैं।
इस प्रकार इस पटकथा में शिक्षा के व्यवसायीकरण, ट्यूशन की प्रवृत्ति आदि समस्याओं को विचित्र किया गया है तथा बताया गया है कि यदि सब मिलकर विरोध करें तो सभी समस्याएँ दूर की जा सकती है।
सम्बंधित प्रश्न
COMMENTS