NCERT Solutions for कक्षा 11 हिंदी आरोह पाठ 1 कबीर के प्रश्न उत्तर. कबीर की दृष्टि में ईश्वर एक है। इसके समर्थन में उन्होंने क्या तर्क दिए हैं ?
NCERT Solutions for कक्षा 11 हिंदी आरोह पाठ 1 कबीर के प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1. कबीर की दृष्टि में ईश्वर एक है। इसके समर्थन में उन्होंने क्या तर्क दिए हैं ?
उत्तर- कबीर की दृष्टि में ईश्वर एक है। अपने इस मत के समर्थन में उन्होंने अनेक तर्क दिए हैं-
- सबके लिए एक जल, एक वायु और एक ज्योति है।
- संसार के सभी प्राणियों में एक ही ईश्वर व्याप्त है।
- जिस प्रकार लकड़ी में आग समाई रहती है, उसी प्रकार परमात्मा भी संसार में सर्वत्र समाया रहता है।
प्रश्न 2. मानव शरीर का निर्माण किन पंच तत्त्वों से हुआ है ?
उत्तर- मानव शरीर का निर्माण वायु, अग्नि, जल, भू एवं आकाश पाँच तत्त्वों से हुआ है।
प्रश्न 3. जैसे बाढ़ी काष्ट ही काटै अगिनि न काटै कोई । सब घटि अंतरि तूंही व्यापक धेरै सरूपै सोई ॥
इसके आधार पर बताइए कि कबीर की दृष्टि में ईश्वर का क्या स्वरूप है ?
उत्तर– इन पंक्तियों के आधार पर कहा जा सकता है कि कबीर की दृष्टि में ईश्वर सर्वव्यापक है। जिस प्रकार लकड़ी में अग्नि समाई रहती है, वैसे ही परमात्मा भी सारे संसार में व्याप्त है। संसार के सभी जीवों में विभिन्न आकार में वही परम तत्त्व स्वरूप धारण किए हुए है। कबीर की दृष्टि में ईश्वर अघाट्य, अमर, अजर और सर्वव्यापक है।
प्रश्न 4. कबीर ने अपने को दीवाना क्यों कहा है ?
उत्तर- कबीर की दृष्टि ने मायामुक्त संसार और निर्गुण ईश्वर को पहचान लिया है। उन्होंने सभी प्राणियों में उसी निर्गुण तत्त्व के दर्शन किए हैं। वह ज्योतिमय ईश्वर सभी प्राणियों में जगमगा रहा है। ईश्वर के इन रहस्यों को जानकर ही वे निडर हो गए हैं। अब उनमें माया संबंधी किसी प्रकार का मोह नहीं रहा । इसलिए अब वे निडर हो गए हैं। अब वे दीवानों की भाँति हर वस्तु व प्राणी में उसी ईश्वर के दर्शन करते हैं और उसकी अनुभूति में लीन रहते हैं ।
प्रश्न 5. कबीर ने ऐसा क्यों कहा है कि संसार बौरा गया है ?
उत्तर- संतकवि कबीर ने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि संसार के लोग सच्ची बात सुनते ही उसे मारने के लिए दौड़ते हैं और झूठी बात का विश्वास कर लेते हैं। वे ईश्वर के एक स्वरूप को स्वीकार नहीं करते और उसके झूठे स्वरूप को पत्थरों और वृक्षों में ढूँढते फिरते हैं। वे बाहरी दिखावे में उस ईश्वर के स्वरूप को देखना चाहते हैं। परंतु अपने हृदय में उसके सच्चे स्वरूप को देख नहीं सकते। इन्हीं कारणों से कबीर ने जगत को बौराया हुआ बताया है।
प्रश्न 6. कबीर ने नियम और धर्म का पालन करने वाले लोगों की किन कमियों की ओर संकेत किया है ?
उत्तर– नियम और धर्म का पालन करने वाले लोग स्नान करके आसन जमाकर बैठ जाते हैं, किंतु आत्मज्ञान न होने के कारण वे पत्थरों और वृक्षों को पूजते रहते हैं। उन्हें यह ज्ञान नहीं है कि ईश्वर कहीं बाहर नहीं, अपितु उनके हृदय में ही निवास करता है। वे मूर्ति पूजा और ग्रंथों को पढ़ने के कारण अहंकारी बन जाते हैं और सार तत्त्व को भूल जाते हैं।
प्रश्न 7. अज्ञानी गुरुओं की शरण में जाने पर शिष्यों की क्या गति होती है ?
उत्तर- अज्ञानी गुरुओं की शरण में आने पर गुरु के साथ-साथ शिष्य भी इस संसार रूपी सागर में डूब जाते हैं। उन्हें मोक्ष की प्राप्ति नहीं होती। वे संसार में भटकते रहते हैं और अंत समय में उन्हें पछताना पड़ता है।
प्रश्न 8. बाह्याडंबरों की अपेक्षा स्वयं (आत्म) को पहचानने की बात किन पंक्तियों में कही गई है ? उन्हें अपने शब्दों में लिखें।
उत्तर - निम्नलिखित पंक्तियों में आत्मतत्त्व को पहचानने की ओर संकेत है-
- आत्म मारि पखानहि पूजै, उनमें कछु नहीं ज्ञाना
- साखी सब्दहि गावत भूले, आतम खबरि न जाना
- आपस में दोउ लरि लरि मूए, मर्म न काहू जाना
कबीर ने इन पंक्तियों में बताया है कि मनुष्य को पत्थर व पेड़ पूजने, तिलक लगाने आदि बाह्य दिखावे को त्यागकर मन से ईश्वर का स्मरण करना चाहिए । ईश्वर केवल साखियों व सबदों के पढ़ने मात्र से प्राप्त नहीं हो सकता। अपने हृदय में सच्चे मन से झाँककर ही परमात्मा की अनुभूति हो सकती है। सभी जातियों के लोगों में एक ही ईश्वर का निवास है । इसलिए आपसी झगड़े व भेदभाव को त्यागकर आत्मतत्त्व को पहचानना चाहिए।
पद के आस-पास
1. अन्य संत कवियों नानक, दादू और रैदास आदि के ईश्वर संबंधी विचारों का संग्रह करें और उन पर एक परिचर्चा करें।
2. कबीर के पदों को शास्त्रीय संगीत और लोक संगीत दोनों में लयबद्ध भी किया गया है। जैसे - कुमारगंधर्व, भारती बंधु और प्रहलाद सिंह टिपाणिया आदि द्वारा गाए गए पद । इनके कैसेट्स अपने पुस्तकालय के लिए मँगवाएँ और पाठ्य-पुस्तक के पदों को भी लयबद्ध करने का प्रयास करें।
उत्तर- विद्यार्थी अपने अध्यापक/अध्यापिका की सहायता से स्वयं करें ।
हिंदी आरोह पाठ 11 कबीर के परीक्षा उपयोगी प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1. कबीर के अनुसार ईश्वर का स्वरूप क्या है ?
उत्तर— कबीर के अनुसार ईश्वर निराकार है अर्थात् उसका कोई आकार या स्वरूप नहीं है । वह सर्वव्यापी है और हर प्राणी के हृदय में निवास करता है।
प्रश्न 2. कबीर ने अद्वैत सत्ता के समर्थन में कौन-कौन से प्रमुख तर्क दिए हैं ?
उत्तर— कबीर की दृष्टि में ईश्वर एक है। अपने इस मत के समर्थन में वे कहते हैं कि सभी जीव एक ही वायु में श्वास लेते हैं। सभी के लिए एक ही जल है और सभी एक ही मिट्टी से बने हैं । तो फिर ईश्वर भी एक है।
प्रश्न 3. कबीर की दृष्टि में किन लोगों को आत्म-बोध नहीं हो पाता ?
उत्तर— कबीर की दृष्टि में उन लोगों को आत्म-बोध नहीं हो पाता जो ईश्वर को अपने मन में नहीं खोजते, अपितु वे ईश्वर को खोजने के लिए बाहरी आडंबरों का सहारा लेते हैं । उसे मंदिरों, मस्जिदों और तीर्थस्थलों पर खोजने का प्रयास करते हैं । वे लोग तिलक, माला, टोपी धारण करना आदि के चक्कर में पड़े रहते हैं, किंतु अपने मन के भीतर झाँकने का प्रयास नहीं करते।
प्रश्न 4. कबीर के अनुसार पीर-औलिया भी खुदा को क्यों नहीं जान पाते ?
उत्तर— कबीर के अनुसार बड़े-बड़े पीर पैगंबर और औलिए संत भी परमात्मा को भूलकर पोथी पढ़ने, और कर्मकाण्डों के चक्कर में उलझकर रह जाते हैं। वे सांसारिक माया में फँस जाने के कारण खुदा को नहीं जान सकते।
प्रश्न 5. कबीर ने जग को पागल क्यों बताया है ?
उत्तर— कबीर ने जग को पागल इसलिए कहा है क्योंकि वह सच की अपेक्षा झूठ और ढोंग पर विश्वास करता है। वह व्रत-नियम-उपवास करने वालों के ढोंगी व्यवहार पर विश्वास कर लेता है परंतु सच्ची बात कहने वालों से दूर भागता है ।
प्रश्न 6. 'आपस में दोउ लरि लरि मूए' इस पंक्ति में किन-किन के लड़-मरने की बात कही है ?
उत्तर— इस पंक्ति में हिंदुओं और मुसलमानों के आपसी झगड़ों में लड़-मरने की बात कही है। इस पंक्ति के माध्यम से कबीर ने तत्कालीन सांप्रदायिक भेद-भाव को उजागर किया है।
कबीर के MCQ / बहुविकल्पीय for Class 11
1. संत कबीर किस काव्यधारा के कवि थे ?
(A) निर्गुण भक्ति काव्यधारा के "✔"
(B) सगुण भक्ति काव्यधारा के
(C) कृष्ण भक्ति काव्यधारा के
(D) राम भक्ति काव्यधारा के
2. कबीर जी के गुरु का क्या नाम था ?
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) स्वामी रामानंद "✔"
(C) स्वामी रामदास
(D) गुरुनानक देव
उत्तर - (B) स्वामी रामानंद
3. कबीर जी का प्रमुख ग्रंथ कौन-सा है ?
(A) साखी
(B) सबद
(C) बीजक "✔"
(D) रमैनी
4. कबीर जी किस ईश्वर के उपासक थे ?
(A) निर्गुण ईश्वर के "✔"
(B) सगुण ईश्वर के
(C) कृष्ण ईश्वर के
(D) रामचंद्र ईश्वर के
5. संत कबीर ने जगत को कैसा बताया ?
(A) सच्चा
(B) बौराना "✔"
(C) झूठा
(D) ज्ञानी
6. कबीर जी ने सत्य को जानने के लिए क्या आवश्यक बताया है ?
(A) रामनाम को
(B) योग को
(C) समाधि को
(D) आत्मज्ञान को "✔"
7. कबीर जी ने किसका विरोध किया है ?
(A) भक्ति का
(B) पूजा का
(C) आडंबर का "✔"
(D) ज्ञान का
8. सत्य को न जानने वाले लोग कैसे बैठते हैं ?
(A) आसन पर समाधि में "✔"
(B) नदी के किनारे पर
(C) मंदिर में
(D) रास्ते पर
9. सच्चे मार्ग से भटककर लोग क्या गाते हैं ?
(A) भजन
(B) आरती
(C) राग
(D) साखी सबद "✔"
10. लोग किसके नाम पर दिखावा करते हैं ?
(A) धर्म के "✔"
(B) समाज के
(C) संप्रदाय के
(D) जाति के
11. घर-घर मंत्र देने वाले लोगों को किसका अभिमान है ?
(A) शरीर का
(B) धन का
(C) शक्ति का
(D) ज्ञान का "✔"
12. माया जाल में फँसे गुरु एवं शिष्य को क्या करना पड़ेगा ?
(A) पछतावा "✔"
(B) त्याग
(C) लोभ
(D) आश्चर्य
13. 'एकै खाक गढ़े सब भाडै' एकै कोंहरा सांनां यहाँ 'कोंहरा' का अर्थ है-
(A) कोहरा
(B) धुंध
(C) कुम्हार "✔"
(D) कोमल
14. कुरान शरीफ का अध्ययन कौन करते हैं ?
(A) हिंदू
(B) ईसाई
(C) सिक्ख
(D) मुसलमान "✔"
15. दया, मेहर से कबीर का क्या अभिप्राय है ?
(A) लोभ की भावना
(B) त्याग की भावना
(C) दया की भावना "✔"
(D) क्रोध की भावना
16. धर्म के नाम पर कौन-कौन आपस में लड़कर मर रहे हैं ?
(A) हिंदू और ईसाई
(B) हिंदू और सिक्ख
(C) हिंदू और मुसलमान "✔"
(D) बौद्ध और जैन
17. कबीर ने किसको एक माना है ?
(A) ईश्वर को "✔"
(B) धर्म को
(C) माया को
(D) गुरु को
18. कबीर ने भांड़ै किसे कहा है ?
(A) बर्तन को
(B) प्याले को
(C) मानव शरीर को "✔"
(D) घड़े को
19. 'कोंहरा' शब्द किसके लिए प्रयोग किया गया है ?
(A) कोहरा
(B) कलाकार
(C) ईश्वर "✔"
(D) धर्मात्मा
20. कबीर ने 'तूँही' किसके लिए प्रयोग किया है
(A) अपने लिए
(B) गुरु के लिए
(C) परमात्मा के लिए "✔"
(D) शिष्य के लिए
21. कबीर के अनुसार किसे देखकर गर्व नहीं करना चाहिए ?
(A) माया "✔"
(B) धन
(C) शक्ति
(D) शरीर
22. जगत किसे देखकर आकृष्ट हो जाता है ?
(A) ईश्वर
(B) गुरु
(C) माया "✔"
(D) संत
23. कबीर के अनुसार मनुष्य निर्भय कब होता है ?
(A) माया का त्याग करने पर "✔"
(B) समाधि लगाकर
(C) ज्ञान प्राप्ति पर
(D) गुरु की शरण में जाकर
24. क्या कहने पर जग मारने के लिए दौड़ता है ?
(A) झूठ
(B) सत्य "✔"
(C) निंदा
(D) प्रशंसा
25. सबके हृदय में क्या व्याप्त रहता है ?
(A) खून
(B) वायु
(C) ईश्वर "✔"
(D) धड़कन
COMMENTS