कूड़े पर कविता - Poem on Garbage in Hindi: जगह-जगह मत फेंको कूड़ा, हो जाएगा यह दुखदाई, कूड़ा एक जगह पर डालो, इधर-उधर तुम देखो-भालो
Poem on Garbage in Hindi : इस लेख के माध्यम से कूड़े पर कविता प्रकाशित की गयी हैं जिसमें (कूड़े पर कविता) कूड़ा न फेंकने और कचरा न फैलाकर देश को स्वच्छ रखने का सन्देश दिया गया है। एक समाज के रूप में, हम हर दिन भारी मात्रा में कचरा उत्पन्न करते हैं। प्लास्टिक पैकेजिंग से लेकर खाद्य अपशिष्ट तक, हमारा कचरा हमारे पर्यावरण के लिए बढ़ती चिंता का विषय बन गया है। इसीलिए कूड़े पर लिखी कविताओं के माध्यम से कूड़ा फैलाने से होने वाली समस्याओं का उल्लेख किया गया है।
कूड़े पर कविता - Poem on Garbage in Hindi
जगह-जगह मत फेंको कूड़ा
हो जाएगा यह दुखदाई
इधर-उधर तुम देखो-भालो
कूड़ा एक जगह पर डालो
रह पाएगी तभी सफ़ाई
जगह-जगह मत फेंको कूड़ा
हो जाएगा यह दुखदाई
कूड़े से दुर्गंध खड़ी हो
बीमारी भी बहुत बड़ी हो
आस-पास हो ख़ूब हंसाई
जगह-जगह मत फेंको कूड़ा
हो जाएगा यह दुखदाई
उड़कर कूड़ा पहुंचे घर में
वृद्धि हो जीवाणुओं की दर में
आफ़त आए बिना बुलाई
जगह-जगह मत फेंको कूड़ा
हो जाएगा यह दुखदाई
कूड़ा नियत स्थान पहुंचाएं
कूड़े से फिर खाद बनाएं
सिर्फ़ इसी में निहित भलाई
जगह-जगह मत फेंको कूड़ा
हो जाएगा यह दुखदाई
कूड़ादान पर कविता
देशवासियों कुछ गौर करो
कूड़ेदान का उपयोग करो ।।
रखा गया हूं मै बस तुम्हारे लिए
मेरा पूर्ण रूप से इस्तेमाल करो,
कचरा नहीं फैलाना हैं
भारत को स्वच्छ बनाना है।
देशवासियों कुछ गौर करो
कूड़ेदान का उपयोग करो ।।
मेरी कीमत समझो देशवासियों
मैं बहुत उपयोगी हूं ,
बीमारियों से तुम्हे बचाता हूं ।
निरोगी तुम्हे बनाना हैं ।
नहीं चाहिए मुझे धन और दौलत
मुझे तो बस कूड़े का दान करो ।
सबको यही बताना है
कचरा नहीं फैलाना है ,
भारत को स्वच्छ बनाना हैं
देशवासियों कुछ गौर करो
कूड़ेदान का उपयोग करो ।।
स्वच्छता की राह पर चलना हैं
अपनी आदत को बदलना हैं
कचरा कम हो या ज्यादा
इधर उधर नहीं फेकेंगे ,
कचरा कूड़ेदान में ही डालेंगे ,
सबको यही सिखाएंगे ।
तभी तो हमारे बच्चे भी
इसी आदत को अपनाएंगे ।
फैलाते है जो कचरा इधर उधर
उनको ये समझना है ,
स्वच्छता को बढ़ाना हैं ।
करना है कुछ देश के लिए
तो स्वच्छता में योगदान करो ।
कचरा नहीं फैलाना है
भारत को स्वच्छ बनाना हैं।
देशवासियों कुछ गौर करो
कूड़ेदान का उपयोग करो ।।
कूड़ा पर कविता
कूड़ा-कचरा ना फैलाना,
सबकी जिम्मेदारी होनी चाहिए,
देश स्वच्छ और स्वास्थ्य बनाने में
सबकी भागीदारी होनी चाहिए
आओ हम सब मिलकर एक स्वच्छ समाज बनायें
कूड़ा फेकें कूड़ेदान में, इधर-उधर न फैलाएं
COMMENTS