पानी और इंसान के बीच होने वाली बातचीत को संवाद के रूप में 40 शब्दों में लिखिए। आदमी: काश पानी भी बोल पाता तो कितना मजा आता। पानी: मैं बोल सकता हूँ दोस
पानी और इंसान के बीच होने वाली बातचीत को संवाद के रूप में 40 शब्दों में लिखिए।
पानी और इंसान के बीच संवाद लेखन
आदमी: काश पानी भी बोल पाता तो कितना मजा आता।
पानी: मैं बोल सकता हूँ दोस्त, बताओ क्या बात करना चाहते हो तुम?
आदमी: मैं बस यही जानना चाहता हूँ कि पानी यानी कि आप इसने महत्वपूर्ण क्यों हो ? क्या सच में जल बिन जीवन असंभव है ?
पानी: बिल्कुल! मैं पृथ्वी पर जीवन के लिए आवश्यक हूँ। मैं पौधों, मनुष्यों और जानवरों की प्यास बुझाता हूँ। मनुष्य मेरा उपयोग नहाने, सफाई, खाना पकाने और अन्य कामों के लिए भी करते है। मेरे बिना धरती पर जीवन असंभव है।
आदमी: वाह, यह तो कमाल है! क्या मुझे आपके बारे में कुछ और जानकारी दे सकते हैं ?
पानी: ज़रूर! मैं तीन रूपों में पाया जाता हूँ: तरल, ठोस और गैस। मैं महासागरों, नदियों, झीलों और यहाँ तक कि हवा में भी पाया जा सकता हूँ। मुझे जल चक्र के धरती पर जीवन का संतुलन बनता हूँ।
आदमी: फिर तो आप सच में हम सभी के लिए बहुत आवश्यक हो।
पानी: धन्यवाद प्यारे दोस्त!
इंसान और पानी के बीच संवाद लेखन
आदमी: अरे, पानी! क्या चल रहा है?
पानी: ज्यादा नहीं। आप क्या कर रहे हो ?
आदमी: मैं नदी में कूड़ा फेंकने आया हूँ।
पानी: तुम पानी में कूड़ा फेंककर मुझे और पर्यावरण को प्रदूषित क्यों कर रहे हो?
आदमी: मुझे पता है, लेकिन इस कूड़े से छुटकारा पाने का यही एक तरीका है।
पानी: यह सच नहीं है। तुम कहीं और भी कचरा फेक सकते हो जिससे जल प्रदूषित नहीं होगा।
आदमी: हाँ, लेकिन यह सबसे आसान और सस्ता तरीका है।
पानी: लेकिन यह सही तरीका नहीं है। यदि तुम पानी को प्रदूषित करोगे तो इससे बीमारियाँ फैलेंगी।
आदमी: मैं समझ गया, अब से मैं कूड़े को नगरनिगम की कूड़ागाड़ी में डाला करूँगा।
दोस्तों, इस लेख में हमने पानी और इंसान के बीच एक काल्पनिक संवाद लेखन लिखना सिखाया है। आशा है आपको हमारे द्वारा लिखा गया जल और इंसान के बीच संवाद लेखन पसंद आया होगा। सभी पाठकगण अपने सुझाव हमें कमेन्ट कॉक्स में लिखकर बताएं।
COMMENTS