माँ और पुत्री के बीच घर की सफाई पर संवाद लेखन- बेटी: माँ, मैं बहुत थक गई हूँ। मुझे नहीं लगता कि मैं आज घर की सफाई कर पाउंगी। मां: पुत्री, मैं जानती ह
माँ और पुत्री के बीच घर की सफाई पर संवाद लेखन
बेटी: माँ, मैं बहुत थक गई हूँ। मुझे नहीं लगता कि मैं आज घर की सफाई कर पाउंगी।
मां: पुत्री, मैं जानती हूं कि तुम थकी हुई हो, लेकिन घर को साफ रखना जरूरी है। अगर घर साफ़ नहीं होगा तो बीमारियाँ फैलेंगी।
बेटी: लेकिन मैं बहुत थक गई हूँ। क्या हम कल घर साफ़ नहीं कर सकते?
माँ: नहीं, हमें आज ही घर साफ़ करना होगा क्योंकि शाम को रिश्तेदार आयेंगे। चिंता न करो, इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा।
बेटी: ठीक है, तो फिर बताइये कि सफाई की शुरुआत कहाँ से की जाए?
मां: लिविंग रूम से घर की सफाई शुरू करते हैं। तुम फर्श पर झाड़ू लगाओ जब तक मैं खिड़की और फर्नीचर साफ कर देती हूँ।
बेटी: ठीक है, इसके बाद हमें क्या साफ़ करना होगा ?
माँ: इसके बाद, हम रसोई की सफाई करेंगे। तुम चूल्हे और डिब्बे पोंछ देना तब तक मैं किचन में पोंछा लगा दूंगी।
बेटी: ठीक है, क्या इसके बाद कुछ और भी साफ़ करना है ?
मां: फिर हम बेडरूम की सफाई करेंगे। तुम बिस्तर की धुल झाड़ देना और मैं खिड़कियाँ-दरवाजे साफ़ कर दूंगी।
बेटी: ठीक है, चलिए सफाई का काम शुरू करते हैं।
माँ और बेटी के बीच घर की सफाई पर संवाद लेखन
पुत्री: माँ, मुझे आज घर की सफाई नहीं करनी है।
माँ: बेटी, घर को साफ रखना ज़रूरी होता है। घर में किसी भी प्रकार की गंदगी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है।
पुत्री: लेकिन मैं अभी स्कूल के काम में व्यस्त हूँ। क्या हम इसे कल ही नहीं कर सकते?
माँ: नहीं, हमें आज ही घर की सफाई करनी पड़ेगी। देखो तुम्हारे कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा है, इसे साफ़ करो।
पुत्री: ठीक है मां, मैं अपने कमरे की आज ही सफाई कर लूंगी?
माँ: बहुत बढियां, जब तक तुम रूम साफ़ कर रही हो, मैं लिविंग रूम और हॉल की सफ्राई कर देती हूँ।
(कुछ समय बाद)
पुत्री: मां, मैंने अपना कमरा साफ़ कर दिया। क्या आपको मेरी किसी काम में सहायता चाहिए ?
माँ: नहीं, मेरा काम भी बस हो ही गया। अब अपना कमरा हमेशा ऐसे ही साफ़ रखना।
पुत्री: जी माँ, मैं समझ गयीं।
यह लेख घर की सफाई के महत्व के बारे में एक माँ और बेटी के बीच संवाद प्रदान करता है। इसमें साफ-सफाई का महत्व, कामों को कैसे विभाजित किया जाए, और सफाई को मज़ेदार कैसे बनाया जाए जैसे विषयों को शामिल किया गया है। हमें आशा है की इस लेख के माध्यम से आप माँ और बेटी के बीच घर की सफाई पर संवाद लिखना सेख गए होंगे।
COMMENTS