छात्रावास से छुट्टी लेने हेतु छात्रावास के अधीक्षक को आवेदन पत्र लिखिए- आदरणीय महोदय, मैं इस पत्र के माध्यम से मुझे छात्रावास से छुट्टी प्रदान करने का
छात्रावास से छुट्टी लेने हेतु छात्रावास के अधीक्षक को आवेदन पत्र लिखिए
छात्रावास के अधीक्षक को छुट्टी के लिए एक आवेदन पत्र
सेवा में,
छात्रावास अधीक्षक,
अ.ब.स. छात्रावास,
दिल्ली।
विषय: छात्रावास से छुट्टी लेने हेतु आवेदन पत्र
आदरणीय महोदय,
मैं इस पत्र के माध्यम से मुझे छात्रावास से छुट्टी प्रदान करने का आग्रह करना चाहता हूँ। मैं आपके छात्रावास का छात्र हूं और मेरा नाम [नाम] है। मैं आपको यह सूचित करने के लिए लिख रहा हूं कि मेरा भाई बीमार है और मुझे उसकी देखभाल के लिए अपने गांव जाना है।
मेरा भाई एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उसे मेरी मदद की जरूरत है। मैं अपने परिवार में अकेला हूं जो उसकी देखभाल कर सकता हूं। इसलिए, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मुझे कुछ दिनों के लिए छात्रावास से छुट्टी प्रदान करें ताकि मैं अपने गांव जा सकूं और अपने भाई की देखभाल कर सकूं।
मैं समझता हूं कि यह छात्रावास के लिए एक असुविधा है और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जब मैं लौटूंगा तो अतिरिक्त मेहनत से पढ़ाई करके खोए हुए समय की भरपाई करूंगा।
यदि आप मुझे कुछ दिनों की छुट्टी प्रदान कर सकें तो मैं आपका आभारी रहूंगा। मुझे आपकी प्रतिक्रिया का इंतज़ार रहेगा।
प्रार्थी,
[आप का नाम]
[आप का पता]
छात्रावास से छुट्टी के लिए छात्रावास अधीक्षक को आवेदन पत्र
सेवा में,
छात्रावास अधीक्षक,
बाल छात्रावास,
नवोदय विद्यालय।
विषय- छात्रावास से छुट्टी के लिए आवेदन हेतु
आदरणीय सर/मैडम,
मैं यह पत्र छात्रावास से छुट्टी के लिए आवेदन करने के लिए लिख रहा हूँ क्योंकि मेरी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएँ समाप्त हो चुकी हैं। मेरा नाम [नाम] है, और मैं आपके छात्रावास में [पाठ्यक्रम] का छात्र हूं।
मैं विगत [अवधि] से आपके छात्रावास में निवास कर रहा हूँ तथा छात्रावास के सभी नियमों का पालन करता आ रहा हूँ। मैंने अपनी परीक्षाएँ पूरी कर ली हैं और अब छात्रावास से छुट्टी लेकर कुछ दिनों के लिए घर जाना चाहता हूँ।
मान्यवर, मैं जानता हूं कि छात्रावास परिसर छोड़ने से पहले मुझे छात्रावास के अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मुझे [अवधि] के लिए छुट्टी प्रदान करें ताकि मैं घर जा सकूं और अपने परिवार के साथ कुछ समय बिता सकूं।
मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं निर्धारित समय के भीतर छात्रावास में वापस आ जाऊंगा और छात्रावास के सभी नियमों और विनियमों का पालन करूंगा।
मैं आपकी सकारात्मक प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रहा हूं।
धन्यवाद।
भवदीय
रामकृष्ण पाठक
कक्षा - 12वीं
पता - ...............
आज के इस लेख में छात्रावास से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना सिखाया गया है, जिसे पढ़कर विद्यार्थी अवश्य ही छात्रावास के अधीक्षक को छुट्टी के लिए एक आवेदन पत्र (Application) लिख पाएंगे। आपको हमारा यह प्रयास कैसा लगा, हमें Comment Box में लिखकर बताएं और यह पोस्ट अपने साथियों और मित्रों के Share साथ करें।
COMMENTS