छात्र के कक्षा में अनुशासन भंग करने पर शिक्षक छात्र के बीच होने वाले संवाद को लिखिए - इस लेख में एक छात्र और शिक्षक के बीच कक्षा में अनुशासन भंग करने
छात्र के कक्षा में अनुशासन भंग करने पर शिक्षक छात्र के बीच होने वाले संवाद को लिखिए - इस लेख में एक छात्र और शिक्षक के बीच कक्षा में अनुशासन भंग करने पर प्रभावशाली संवाद लेखन लिखना सिखाया गया है।
छात्र के कक्षा में अनुशासन भंग करने पर शिक्षक छात्र के बीच संवाद लेखन
शिक्षक: राहुल खड़े हो जाओ और ये पढ़ाई के बीच में क्या बातें कर रहे हो ?
छात्र: सॉरी सर, मैं अपने सहपाठी से बस एक सवाल पूछ रहा था।
शिक्षक: क्या तुम्हें कक्षा में अनुशासन नहीं सिखाया गया ?
छात्र: आई एम सॉरी। मेरा मतलब कक्षा को बाधित करना नहीं था।
शिक्षक: इस तरह का बर्ताव इस क्लास में स्वीकार्य नहीं है। पढाई के दौरान बातें करके तुम कक्षा का अनुशासन भंग करते हो और बहाने बनाते हो ?
छात्र: मैं समझ गया सर। मैं दोबारा यह गलती नहीं करूंगा।
शिक्षक: सिर्फ माफ़ी मांगने से काम नहीं चलेगा। तुमको यह समझने की जरूरत है कि तुम विद्यालय पढाई करने आते हो न कि बातें करने।
छात्र: मुझे माफ़ कर दीजिये सर, आगे से मैं ध्यान रखूँगा।
शिक्षक: ठीक है माफ़ किया, लेकिन अब से पढ़ाते समय तुम्हारा ध्यान सिर्फ ब्लैकबोर्ड पर होना चाहिए।
विद्यालय में अनुशासन भंग करने पर शिक्षक और छात्र के बीच संवाद लेखन
शिक्षक: गुड मॉर्निंग, जॉन। तुम स्कूल ड्रेस में क्यों नहीं हो?
छात्र: गुड मॉर्निंग, सर। मेरी स्कूल ड्रेस गंदी हो गई थी इसलिए मैं सिविल ड्रेस में आया था।
शिक्षक: यह स्वीकार्य नहीं है, जॉन। आप जानते हैं कि प्रतिदिन स्कूल ड्रेस पहनना अनिवार्य है।
छात्र: आई एम सॉरी, सर। यह दोबारा नहीं होगा।
शिक्षक: आपको अधिक जिम्मेदार होना चाहिए और नियमों का पालन करना चाहिए और स्कूल के अनुशासन को भंग नहीं करना चाहिए।
छात्र: जी सर, मैं समझ गया।
शिक्षक: तुम्हें यह भी समझ लेना चाहिए कि यह पहली बार नहीं है जब तुमने नियमों का पालन नहीं किया है। आपको पहले भी कई बार आगाह किया जा चुका है।
छात्र: मुझे क्षमा कर दीजिये सर, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि ऐसा दोबारा न हो।
शिक्षक: यह सुनकर अच्छा लगा। लेकिन आपको यह भी समझना चाहिए कि इस तरह का व्यवहार स्कूल में बर्दाश्त नहीं किया जाता है और अगर ऐसा दोबारा होता है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।
छात्र: हाँ, सर। मैं समझता हूँ।
शिक्षक: तो ठीक है। अब तुम ज सकते हो। लेकिन नियमों का पालन करना और हर दिन स्कूल ड्रेस पहनना याद रखें।
छात्र: जी धन्यवाद, आगे से मैं ध्यान रखूँगा।
COMMENTS