छात्रावास की समुचित एवं नियमित सफाई हेतु छात्रावास अधीक्षक को पत्र: महोदय, मैं इस पत्र के माध्यम से आपसे छात्रावास की उचित और नियमित सफाई का अनुरोध क
छात्रावास की समुचित एवं नियमित सफाई हेतु छात्रावास अधीक्षक को पत्र
दिनाँक : 20 जनवरी 2023
सेवा में,
श्रीमान छात्रावास अधीक्षक,
कृष्णा कॉलेज छात्रावास,
नंबर 10/720, मॉल रोड
कानपूर- 208027
विषय- छात्रावास की समुचित एवं नियमित सफाई हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि हमारे छात्रावास में साफ़-सफाई का उचित प्रबंध नही है। छात्रावास में चारो तरफ गंदगी का ढेर जमा है। सफाई कर्मचारी नियमित रूप से सफाई करने नही आते हैं। जब सफाई कर्मचारी आते है, और उनसे रोज न आने के विषय में पूछते हैं तो वे हमसे बहस करने लगते है। वे सफाई का काम भी जल्दी जल्दी मे उल्टा-सीधा निपटाकर चले जाते हैं। इससे हम सभी छात्रों को बेहद असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
महोदय, आपसे अनुरोध है कि छात्रावास की सफाई के लिये नियमित कर्मचारी की व्यवस्था करवाने की कृपा करें, और छात्रावास में नियमित सफाई होती रहे ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें।
धन्यवाद,
भवदीय,
तपन मेहता,
कृष्णा कॉलेज छात्रावास
छात्रावास की समुचित साफ़-सफाई के लिए छात्रावास अधीक्षक को पत्र
सेवा में,
छात्रावास अधीक्षक मोहोदय,
एक्सिस कॉलेज छात्रावास
हजरत गंज, लखनऊ
विषय- छात्रावास की समुचित साफ़-सफाई की व्यवस्था हेतु पत्र
प्रिय छात्रावास अधीक्षक,
मैं इस पत्र के माध्यम से आपसे छात्रावास की उचित और नियमित सफाई का अनुरोध करना चाहता हूं। जैसा कि आप जानते हैं, छात्रावास में कई छात्र रहते है इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि इसे साफ और स्वच्छ रखा जाए।
छात्रावास के कमरों की नियमित रूप से सफाई नहीं की जा रही है और कॉमन एरिया का रखरखाव ठीक से नहीं किया जा रहा है। कूड़ेदान ओवरफ्लो हो रहे हैं और गलियारे कचरे से अटे पड़े हैं। यह न केवल स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है बल्कि इससे बीमारियों का भी खतरा है।
अतः मैं आपसे छात्रावास की सफाई के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध करता हूं। आपकी इस कृपा के लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
प्रार्थी
सतीश राठौर
एक्सिस कॉलेज छात्रावास
हजरत गंज, लखनऊ
हॉस्टल की समुचित एवं नियमित सफाई के लिए छात्रावास अधीक्षक को पत्र
सेवा में,
छात्रावास अधीक्षक महोदय,
नारायणा कॉलेज छात्रावास
मंधना, लखनऊ
विषय- हॉस्टल की समुचित एवं नियमित सफाई के लिए
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपको छात्रावास की समुचित एवं नियमित सफाई की कमी के बारे में बताना चाहता हूँ। छात्रावास में रहने वाले एक छात्र के रूप में मैं साफ-सफाई की मौजूदा स्थिति से बेहद निराश हूं। डाइनिंग हॉल, कॉरिडोर और बाथरूम जैसी जगहों की की नियमित रूप से सफाई नहीं की जा रही है। जगह-जगह धूल और गंदगी के ढेर जमा है।
छात्रावास की समुचित सफाई के सम्बन्ध में हमने कई बार कर्मचारियों से निवेदन किया। मैं समझता हूँ कि छात्रावास के कर्मचारी या तो लापरवाह और कामचोर हैं। उनके पास नियमित रूप से छात्रावास की सफाई करने का समय नहीं है।
अतः महोदय आपसे अनुरोध है कि छात्रावास की नियमित साफ़-सफाई के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए जाएँ। आपकी इस कृपा के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
प्रार्थी
सतीश राठौर
नारायणा कॉलेज छात्रावास
मंधना, लखनऊ
COMMENTS