विद्यालय में प्रायोगिक सामग्री की समुचित व्यवस्था करने हेतु अपने प्राचार्य को पत्र लिखिए- महोदय, इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान विद्यालय में प्रय
विद्यालय में प्रायोगिक सामग्री की समुचित व्यवस्था करने हेतु अपने प्राचार्य को पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
मॉडर्न पब्लिक स्कूल
वसंत विहार- दिल्ली।
विषय- विद्यालय में प्रायोगिक सामग्री की समुचित व्यवस्था करने हेतु
महोदय,
विनम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा 12 'ब' का छात्र हूँ इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान विद्यालय में प्रयोगिक सामग्री के अभाव की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। महोदय कई ऐसे विषय होते हैं जिनको सीखने के लिए प्रायोगिक सामग्री की जरुरत पड़ती है जैसे रसायन विज्ञान और भौतिकी। यदि इस विषयों से संबंधित प्रयोगिक सामग्री विद्यालय में उपलब्ध होगी तो हमारे छात्रों को विषय को समझने में मदद मिलेगी।
इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि विद्यालय में प्रायोगिक सामग्री जैसे टेलीस्कोप और अन्य वैज्ञानिक उपकरणों की व्यवस्था की जाए, इसके अलावा स्कूल में कला विषयों की सामग्री वाद्ययंत्र और खेल के सामान जैसी चीजों की भी जरूरत है। ये प्रायोगिक सामान हमारे छात्रों को विषयों को बेहतर ढंग से सीखने में मदद करेंगे।
मुझे उम्मीद है कि आप मेरे अनुरोध पर विचार करेंगे और हमारे छात्रों के लिए इन वस्तुओं को उपलब्ध कराएंगे।
आपका आज्ञाकरी शिष्य
रामनरेश प्रजापति
कक्षा- 12 'ब'
दिनांक – 28/03/20XX
स्कूल में प्रायोगिक सामग्री की समुचित व्यवस्था करने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
सरस्वती ज्ञान विद्यालय,
विनय खंड - लखनऊ।
विषय- स्कूल में प्रायोगिक सामग्री की समुचित व्यवस्था करने हेतु
महोदय,
विनम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा 12 'अ' का छात्र हूँ। हमारे विद्यालय की विज्ञान प्रयोगशाला के लिए प्रायोगिक सामग्री का अभाव है। जैसा कि आप जानते हैं, हमारी विज्ञान प्रयोगशाला हमारे विद्यालय का एक महत्वपूर्ण अंग है और यह आवश्यक है कि हमारे पास प्रयोग करने के लिए आवश्यक सामग्री हो।
वर्तमान में, हमारी विज्ञान प्रयोगशाला में प्रयोग करने के लिए आवश्यक सामग्री की कमी है। हमें बीकर, टेस्ट ट्यूब और अन्य प्रयोगशाला उपकरण टेलिस्कोप और माइक्रोस्कोप जैसी वस्तुओं की आवश्यकता है। हमें रसायनों और अन्य सामग्रियों की भी आवश्यकता होती है जो प्रयोगों के लिए आवश्यक होती हैं। इन वस्तुओं बिना, हम छात्र विषय से संबंधित प्रयोग नहीं कर पाएंगे।
यदि आप मेरे अनुरोध पर विचार कर सकें और हमारी विज्ञान प्रयोगशाला के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान कर सकें तो मैं आभारी रहूंगा। आपके समय और ध्यान देने के लिए शुक्रिया।
आपका आज्ञाकरी शिष्य
रामनरेश प्रजापति
कक्षा- 12 'अ'
दिनांक – 30/03/20XX
COMMENTS