विद्यालय में एक मेडिकल रूम की व्यवस्था करवाने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए- सविनय निवेदन यह है कि हमारे विद्यालय में मेडिकल रूम की उचित
विद्यालय में एक मेडिकल रूम की व्यवस्था करवाने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए।
विद्यालय में एक मेडिकल रूम की व्यवस्था करवाने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
शिवजी पब्लिक स्कूल नागपुर,
दिनांक-3/02/2023,
विषय - विद्यालय में एक मेडिकल रूम की व्यवस्था करवाने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र
महोदय जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में नौवीं कक्षा का छात्र हूँ। मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ, हमारे विद्यालय में मेडिकल रूम की उचित व्यवस्था नहीं है, जिस कारण विद्यालय में यदि कोई छात्र अस्वस्थ हो जाए तो उसे मेडिकल सहायता हेतु बाहर ले जाना पड़ता है। जिससे समय तो बर्बाद होता ही है साथ ही छात्रों की हालत बिगड़ने का खतरा भी बना रहता है। यदि हमारे विद्यालय में मेडिकल रूम की व्यवस्था होगी तो हम आसानी से छात्रों का उपचार कर सकते हैं।
आपसे निवेदन है कि अतिशीघ्र हमारे विद्यालय में एक मेडिकल रूम की व्यवस्था कराएं। हम छात्रों पर आपकी यह महान कृपा होगी।
धन्यवाद ,
आपका आज्ञाकारी शिष्य
अर्जुन राठौर
स्कूल में एक मेडिकल रूम की व्यवस्था करवाने हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
रघुकुल पब्लिक स्कूल,
नयी दिल्ली।
दिनांक-3/02/2023,
विषय: स्कूल में मेडिकल रूम की व्यवस्था करवाने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
प्रिय प्राचार्य जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा 12 जा छात्र हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे हमारे विद्यालय में एक मेडिकल रूम की व्यवस्था करने का अनुरोध करना चाहता हूँ।
जैसा कि आप जानते हैं, हमारे विद्यालय में छात्रों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। इस वृद्धि के कारण, विद्यालय में मेडिकल रूम की आवश्यकता बढ़ी है। वर्तमान में, स्कूल में कोई मेडिकल रूम की व्यवस्था नहीं है और छात्रों को चिकित्सा के लिए पास के क्लिनिक में जाना पड़ता है। यह न केवल असुविधाजनक है बल्कि इसमें समय भी बर्बाद होता है।
स्कूल में मेडिकल रूम होने से छात्रों और स्टाफ दोनों को फायदा होगा। यह छात्रों को न सिर्फ चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगा बल्कि उन्हें फर्स्ट ऐड जैसी शिक्षा भी दी जा सकेगी।
मुझे आशा है कि आप मेरे अनुरोध पर विचार करेंगे और हमारे विद्यालय में एक मेडिकल रूम उपलब्ध कराएंगे।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
निशांत खत्री
कक्षा 12
स्कूल में चिकित्सा कक्ष की व्यवस्था करवाने हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
विषय: स्कूल में चिकित्सा कक्ष की व्यवस्था करवाने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि इस पत्मैंर के माध्यम से मैं आपसे हमारे स्कूल में एक चिकित्सा कक्ष की व्यवस्था करने का अनुरोध करना चाहूँगा। आपको ज्ञात होगा की पिछले सप्ताह सपोर्ट पीरियड के दौरान हमारे क्रिकेट टीम के कैप्टेन घायल हो गए यदि विद्यालय में मेडिकल रूम की व्यवस्था होती तो उन्हें विद्यालय में ही प्राथमिक उपचार दिया जा सकता था।
विद्यालय में मेडिकल रूम का होना, हमारे विद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी जो निश्चित ही छात्रों को सुर्स्क्षित वातावरण उपलब्ध कराने की स्कूल की प्रतिबद्धता को इंगित करेगी।
मुझे आशा है कि आप इस अनुरोध पर सकारात्मक रूप से विचार करेंगे और इस दिशा में आवश्यक कदम उठाएंगे।
मुझे अपना कीमती समय देने के लिए आपका धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
निशांत खत्री
कक्षा 12
COMMENTS