विद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता कराने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र- सेवा में, प्रधानाचार्य जी, सविनय निवेदन है कि मैं विद्यार्थी परिषद की ओर से आपसे
विद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता कराने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
विद्या निकेतन इंटर कॉलेज
कृष्णा नगर - जयपुर
विषय- विद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता कराने हेतु पत्र
आदरणीय महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं विद्यार्थी परिषद की ओर से आपसे हमारे विद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित करने का अनुरोध चाहता हूँ। वाद-विवाद शैक्षिक प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो छात्रों को किसी विशेष विषय पर अपनी राय व्यक्त करने का अवसर देता है। ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में आलोचनात्मक सोच और सार्वजनिक स्थल पर बोलने की कला विकसित करती है।
प्रतियोगिता दो सप्ताह की अवधि में आयोजित की जाएगी और इसमें प्रत्येक कक्षा से तीन छात्रों की टीम शामिल होगी। प्रत्येक टीम को बहस के लिए एक विषय दिया जाएगा, जिसके लिए उन्हें तैयारी करनी होगी। प्रतियोगिता का निर्णय शिक्षकों के एक पैनल द्वारा किया जाएगा और सबसे अच्छे तर्क वाली टीम प्रतियोगिता जीतेगी।
मुझे पूर्ण आशा है कि आप हम छात्रों की यह प्रार्थना अवश्य स्वीकार करेंगे।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
अनुज कुशवाहा,
कक्षा 10 'अ'
अनुक्रमांक - 08
स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
जैन इंटरनेशनल स्कूल,
नेताजी रोड - चंडीगढ़
विषय - स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराने हेतु
महोदय,
मैं यह अनुरोध करने के लिए लिख रहा हूं कि आप हमारे विद्यालय में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित करें। वाद-विवाद प्रतियोगिता से छात्रों को विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त करने का अवसर मिलेगा। यह उनके लिए विभिन्न संस्कृतियों, विचारधाराओं और विश्वासों के बारे में जानने का भी एक अच्छा तरीका होगा।
मेरा मानना है कि इस तरह का आयोजन मनोरंजक और ज्ञानवर्धक दोनों होगा। यदि आप हमारे विद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित करने पर विचार कर सकें तो मैं आपका आभारी रहूंगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
अभय प्रताप सिंह,
कक्षा 12 'अ'
अनुक्रमांक - 25
COMMENTS