विद्यालय में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्य अध्यापक को पत्र- सेवा में, प्रधानाचार्य महोदय, सविनय निवेदन यह है कि इस पत्र के माध्यम से मै
विद्यालय में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्य अध्यापक को पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
जवाहर नवोदय विद्यालय,
नई दिल्ली
विषय- विद्यालय में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा 9 का छात्र हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे हमारे विद्यालय में इंटरनेट का प्रबंध करने का आग्रह करना चाहता हूँ. जैसा कि आप जानते हैं, 21वीं सदी में इंटरनेट सीखने और संचार का महत्वपूर्ण अंग बन गया है। आधुनिक स्कूल प्रणाली के लिए भी इंटरनेट अति आवश्यक है।
यदि विद्यालय में इंटरनेट होगा तो छात्र अपना असाइनमेंट के लिए जरुरी सामग्री आसानी से हासिल कर सकते हैं। इंटरनेट की सहायता से विद्यालय में ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं। छात्र विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन डेटाबेस से जुड़ सकते हैं और डिजिटल पुस्तकालय की सदस्यता भी हासिल कर सकते ।
अतः मेरा मानना है कि हमारे स्कूल को छात्रों को इंटरनेट की सुविधा प्रदान करनी चाहिए। मुझे आशा है कि आप इस अनुरोध पर विचार करेंगे और हमारे विद्यालय इंटरनेट की सुविधा प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
अनुराग वर्मा
कक्षा - 9
अनुक्रमांक - 43
_____________________________________________________________________________
स्कूल में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
बालभारती विद्यालय,
देहरादून
विषय : विद्यालय में इंटरनेट की सुविधा हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
मैं सौरभ महाजन कक्षा दस-B का छात्र हूँ। आज इंटरनेट का युग है
और आनलाइन कक्षाओं का समय चल रहा है, लेकिन हमारे विद्यालय में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है। अक्सर हमें कंप्यूटर प्रोजेक्ट संबंधी कार्य के लिए सूचनाओं की खोजबीन करनी पड़ती है और इंटरनेट के अभाव में हमें साइबर कैफे में जाना पड़ता है। हमारे कंप्यूटर विभाग में इंटरनेट नहीं है। इसलिए श्रीमान जी से अनुरोध है कि हमारे कंप्यूटर विद्यालय के कंप्यूटर विभाग में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराएं, ताकि छात्रों को इंटरनेट संबंधी कार्यों के लिए बाहर नहीं जाना पड़े। आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
सौरभ महाजन
कक्षा - 10 'अ'
अनुक्रमांक - 35
COMMENTS