अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए, जिसमें कम्प्यूटर शिक्षा की व्यवस्था करने के लिए प्रार्थना की गई हो। विनम्र निवेदन है कि मैं आपका ध्यान हम
अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए, जिसमें कंप्यूटर शिक्षा की व्यवस्था करने के लिए प्रार्थना की गई हो।
विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षा की व्यवस्था के लिए प्रधानाचार्य जी को पत्र
सेवा में,
आदरणीय प्रधानाचार्य जी,
महात्मा गाँधी इंटर कॉलेज
बरेली।
विषय- विद्यालय में कम्प्यूटर शिक्षा की व्यवस्था हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि वर्तमान युग कम्प्यूटर का युग है। आज प्रत्येक क्षेत्र में कम्प्यूटर शिक्षा की मांग निरंतर बढ़ती जा रही है। इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी के लिए कम्प्यूटर का उचित जानकारी होना आवश्यक हो गया है। महोदय, कम्प्यूटर शिक्षा के बढ़ते महत्व को देखते हुए हम सभी छात्र आपसे विद्यालय में एक कंप्यूटर लैब के प्रबंध का आग्रह करना चाहते हैं। कम्प्यूटर का ज्ञान हमारे उज्ज्वल भविष्य के लिए भी अपरिहार्य हैं। कम्प्यूटर शिक्षा हेतु हम सभी छात्र अतिरिक्त शुल्क प्रदान करने के लिए भी प्रस्तुत हैं।
अतः आपसे अनुरोध है कि विद्यालय में हम छात्रों के लिए कम्प्यूटर शिक्षा का प्रबंध करने की कृपा करें। हम सभी आपके कृतार्थ रहेंगे।
सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकरी शिष्य
अ ब स
कक्षा- ग्यारहवीं
दिनांक – 15/03/20XX
विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
शांति निकेतन इंटर कॉलेज,
मॉल रोड, शिमला।
विषय - विद्यालय में कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करने हेतु पत्र
महोदय,
विनम्र निवेदन है कि मैं आपका ध्यान हमारे विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षा की कमी की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। मेरा मानना है कि हमारे स्कूल को हमारे छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करनी चाहिए। यह एक कंप्यूटर क्लास की शुरूआत के माध्यम से किया जा सकता है।
कंप्यूटर शिक्षा न केवल हमारे छात्रों की शैक्षणिक सफलता के लिए बल्कि उनके भविष्य के लिए भी महत्वपूर्ण है। जैसे-जैसे तकनीक विकसित हो रही है, कंपनियां ऐसे उम्मीदवारों की तलाश कर रही हैं जिन्हें कंप्यूटर और डिजिटल उपकरणों की अच्छी समझ हो। इसलिए, यह आवश्यक है कि हमारे छात्रों को कंप्यूटर कौशल सीखने का अवसर दिया जाए।
मुझे उम्मीद है कि आप मेरे सुझाव पर विचार करेंगे और हमारे छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।
आपका आज्ञाकरी शिष्य
रामनरेश प्रजापति
कक्षा- 12 'ब'
दिनांक – 28/03/20XX
COMMENTS