कक्षा में पंखा बदलवाने हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखो- सविनय निवेदन यह है कि इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे हमारी कक्षा में नया पंखा लगवाने
कक्षा में पंखा बदलवाने हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखो
कक्षा में नया पंखा लगवाने हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी
मॉडर्न पब्लिक स्कूल
किदवई नगर कानपुर
विषय- कक्षा में नया पंखा लगवाने हेतु पत्र
गर्मी के कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान देने में परेशानी हो रही है। इससे उन्हें सुस्ती और थकान भी महसूस हो रही है। मेरा मानना है कि कक्षा में पंखे लग जाने से छात्रों को राहत मिलेगी और वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।
मुझे उम्मीद है कि आप मेरे अनुरोध पर विचार करेंगे और जितनी जल्दी हो सके कक्षाओं में पंखे उपलब्ध कराएंगे।
आपकी इस महान कृपा के लिए मै सदैव आपका आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
अभिषेक यादव
कक्षा 11 'ब'
कक्षा का पंखा ठीक करवाने के लिए प्रधानाचार्या को पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी
अपेक्स पब्लिक स्कूल
मॉडर्न कालोनी- दिल्ली
विषय - कक्षा का पंखा ठीक करवाने हेतु पत्र
महोदय जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा दशम (ब)का छात्र हूँ। मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि पिछले एक सप्ताह से हमारी कक्षा के पंखे खराब हैं जिन्हें ठीक करवाने की आवश्यकता है। चूंकि गर्मी का मौसम आ गया है इसलिए बिना पंखे के कक्षा में छात्र पसीने से भीग जाते हैं। गर्मी के कारण पढाई पर ध्यान केन्द्रित कर पाना भी मुश्किल हो गया है।
यदि आप हमारी कक्षा के पंखे ठीक करवा दे तो इससे छात्र और शिक्षक दोनों का ही लाभ होगा। आशा है कि आप मेरा यह विनम्र आग्रह स्वीकार करेंगे।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य ,
हिमांशु श्रीवास्तव
कक्षा - नवमीं
कक्षा में पंखे बदलने तु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
सेवा में
प्रधानाचार्या
राजकीय माध्यमिक बालिका विद्यालय
उत्तम नगर दिल्ली 110059
विषय – कक्षा में खराब पंखों को बदलने हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदया
सविनय निवेदन यह है कि मैं सुमन कुमारी कक्षा 12 'बी' में पढ़ती हूं। इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान अपनी कक्षा में लगे हुए खराब पंखों की ओर आकर्षित करना चाहती हूं। यह सभी पंखे वर्षों से बंद पड़े रहने के कारण खराब हो गए हैं। चूंकि इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है इसलिए पंखे की नितांत आवश्यकता महसूस होती है।
अतः मैं आपसे समस्त कक्षा की ओर से इन खराब पंखों को ठीक करवाने या फिर नए पंखे लगवाने का आग्रह करती हूं। जिससे हमारी पढ़ाई में किसी प्रकार का कोई व्यवधान ना आए।
मुझे आशा है की आप हमारी समस्या का तत्काल हल प्रदान करेंगे।
धन्यवाद
दिनांक -13 फरवरी 2023
प्रार्थी
सुमन कुमारी
कक्षा 12 'बी'
अनुक्रमांक – 5
COMMENTS