होली की शुभकामना देते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए: इस लेख में होली के त्यौहार पर मित्र को शुभकामना पत्र (सन्देश) का वर्णन किया गया है।
होली की शुभकामना देते हुए अपने मित्र को पत्र - Holi ki Shubhkamnaye Dete Hue Mitra ko Patra
- होली की शुभकामना देते हुए मित्र को पत्र
- होली की बधाइयाँ देते हुए मित्र को पत्र
- होली की शुभकामना देते हुए दोस्त को पत्र
- मित्र को होली खेलने के लिए निमंत्रण पत्र
होली की शुभकामना देते हुए मित्र को पत्र
सेक्टर-28, विकास नगर
लखनऊ -20852
प्रिय मित्र कृष्ण,
होली की शुभकामना हेतु मित्र को पत्र
रंगो के त्योहार होली के इस पावन पर्व पर आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर करे कि होली का यह त्योहार आपके जीवन में खुशियां लेकर आए। आपके परिवारिक जीवन में प्रेम, उल्लास एवं उमंगों के रंग घुलें और सबका जीवन होली के रंगों की तरह रंगमय हो। हम सभी प्रेम और सौहार्द्र से रहें, ऐसी कामना है।
पुनः आपको और परिवार को मेरी तरफ से होली की रंग बिरंगी शुभकामनाएं। बुरा ना मानो होली है।
तुम्हारा मित्र,
श्यामदास
होली की बधाइयाँ देते हुए मित्र को पत्र
11/32, जनता कॉलोनी
गाँधी नगर- गुजरात
विषय: होली की बधाई हेतु पत्र
प्रिय मित्र,
मैं आशा करता हूँ कि आप कुशल-मंगल होगे। मैं आपको एक बहुत खुश और आनंदमय होली की शुभकामना देने के लिए लिख रहा हूं। रंगों का यह त्योहार आपके लिए ढेर सारी उल्लास और खुशियां लेकर आए।
होली एक ऐसा त्योहार है जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। यह क्षमा करने और सभी गिले-शिकवों को भूलकर नए सिरे से शुरुआत करने का समय है। यह एकजुटता और प्रेम की भावना का जश्न मनाने का समय है।
मुझे आशा है कि होली के अवसर पर आप रंगों से खेलने के साथ-साथ स्वादिष्ट मिठाइयों का भी आनंद लेंगे। ईश्वर करे होली के रंग आपके लिए ढेर सारी खुशियां और समृद्धि लेकर आएं। अंकल-आंटी को भी मेरा सादर चरणस्पर्श कहियेगा।
आपको होली की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
आपका मित्र,
मोहन
होली की शुभकामना देते हुए दोस्त को पत्र
विकास नगर शिमला
हिमाचल प्रदेश
दिनांक 2 मार्च, 2023
प्रिय राहुल,
हेलो राहुल आशा करता हूँ तुम ठीक होगे। इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें होली के त्योहार की शुभकामनाएँ देना चाहता हूँ। इस बार हम साथ मिल कर होली नहीं मना पाएंगे। मेरी छुट्टियाँ लेट पड़ रही है। मैं इस बार नहीं आ पाऊँगा। अगली बार साथ मिल कर बनाएंगे। जल्दी मिलेंगे। एक बार फिर होली की शुभकामनाएँ।
तुम्हारा दोस्त,
राकेश शर्मा
मित्र को होली खेलने के लिए निमंत्रण पत्र
16 B, अहमदनगर
पटना ,बिहार
दिनांक 10 जुलाई 2022
विषय : होली खेलने के लिए निमंत्रण पत्र
प्रिय मोनू ,
आशा करता हूं ,तुम ठीक-ठाक होगे। मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें यह बताना चाहता हूं ,की मेरे विद्यालय में होली से 2 दिन पहले ही छुट्टी मिल रही है। मैं होली के इस अवसर पर तुम्हे अपने घर होली खेलने के लिए आमंत्रित करना चाहता हूँ। मैं होली के 1 दिन पहले पहले आ जाऊंगा और हम दोनों साथ में होली मनाएंगे। और खूब मस्ती करेंगे ।
शेष बातें मिलने पर तुम्हें और तुम्हारे परिवार को होली की शुभकामनाएं ।
तुम्हारा प्रिय मित्र
निशांत
हमे आशा है कि हमारे द्वारा लिखे गए पत्र छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक और सहायक होंगे। इन पत्रों को पढ़के आप होली त्यौहार के विषय पर मित्र को पत्र लिख सकेंगे। आपको हमारा यह लेख कोसा लगा, हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
COMMENTS