स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखिए- महोदय, इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रदान करने का अनुरोध कर
स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखिए
दिनांक 17 जुलाई 2023
सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाचार्य,
बाल भारती विद्यालय,
कानपुर (उ.प्र.)
प्रधानाचार्य महोदय,
विषय - स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं राजेन्द्र कुमार, कक्षा 8-A, का छात्र हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रदान करने का अनुरोध करना चाहता हूँ। मेरे पिताजी वायु सेना में हैं और उनका स्थानांतरण आगरा में हो गया है। अतः हमें पूरे परिवार सहित आगरा स्थानांतरित होना पड़ रहा है। आगरा के एक विद्यालय में मेरे पिताजी ने मेरा दाखिल कराना सुनिश्चित कर दिया है। इसीलिए मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता है।
मेरा आपसे अनुरोध है कि मुझे नये विद्यालय में दाखिले लेने के लिये आवश्यक स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी शिष्य...
राजेन्द्र कुमार,
कक्षा – 8A,
बाल भारती विद्यालय,
कानपुर (उ.प्र.)
टीसी निकलवाने के लिए स्कूल को आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाचार्य जी,
राजकीय विद्यालय,
बरहज, देवरिया यूपी।
विषय :- स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन ।
मान्य महोदय जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं राहुल यादव यह बताना चाहूंगा कि मैंने मार्च 2022 में आपके स्कूल राजकीय विद्यालय से 10 वीं कक्षा प्रथम श्रेणी के साथ पूरी की है। मेरे पिताजी का इसी साल (अप्रैल में) दुसरे शहर में स्थानांतरण हो गया है जिस वजह से मैं और मेरा परिवार दुसरे शहर में जा रहे हैं। स्कूल फ़ीस का भुगतान करने के लिए अब कोई बकाया नहीं है और इसके अलावा मैंने पुस्तकालय विभाग के साथ भी अपना बकाया चुका दिया है।
अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया मुझे मेरा विद्यालय स्थानांतरण प्रमाणपत्र आवेदन पत्र जारी करने की कृपा करें। मैं वास्तव में आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य – राहुल यादव
पिता का नाम- हरदेव यादव
कक्षा – 10
स्कूल से टी. सी. निकलवाने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में
प्रधानाचार्य
विद्या निकेतन इंटर कॉलेज
मॉल रोड- इलाहाबाद
7 मार्च, 20XX
विषय: स्कूल से टी. सी. निकलवाने के लिए एप्लीकेशन
महोदय
सविनय निवेदन यह है कि मैं सर्वेश दयाल आपके स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र हूं। मेरे पिता जी का स्थानांतरण देहरादून में हो जाने के कारण हमारे परिवार ने वहीँ निवास करने का निश्चय किया है। देहरादून के ही एक विद्यालय में मेरा दाखिला कराने के लिए मुझे स्कूल से टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) की आवश्यकता है।
इसलिए यदि आप जल्द से जल्द मुझे स्थानांतरण प्रमाणपत्र जारी कर सकें तो मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र
सर्वेश दयाल
11वीं कक्षा
अपने स्कूल से टीसी (स्थानांतरण प्रमाणपत्र) के निकलवाने के लिए आवेदन पत्र
सेवा में
प्रधानाचार्य
दिल्ली पब्लिक स्कूल,
कोलकाता, पश्चिम बंगाल।
24 मार्च 2022
विषय- स्कूल से टीसी के लिए आवेदन
आदरणीय महोदय,
मेरा पुत्र पीयूष प्रसाद आपके स्कूल में कक्षा 7/ए में पढ़ता है। मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि मुझे मेरे नौकरी के चलते चेन्नई स्थानांतरित कर दिया गया है। मुझे 10 दिन के अंदर ज्वाइन करना है। हम 28 मार्च 2022 को चेन्नई के लिए रवाना हो रहे हैं।
अतः आपसे निवेदन है कि कृपया मेरे पुत्र की टीसी जारी करने की कृपा करें, ताकि वह अपने नए स्कूल में प्रवेश ले सके। मान्यवर, मैं इस पत्र में अपना ज्वाइनिंग लेटर और ट्रांसफर लेटर की एक प्रति भी संलग्न कर रहा हूं।
अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया मुझे मेरा विद्यालय टीसी जारी करने की कृपा करें। मैं आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
सादर
हरि प्रसाद
(हस्ताक्षर)...
COMMENTS