अपने विद्यालय में योग शिक्षा शुरू करवाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए- सविनय निवेदन है कि इस पत्र के माध्यम से मैं विद्यालय में योग-शिक्षा के प
अपने विद्यालय में योग शिक्षा शुरू करवाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए
विद्यालय में योग शिक्षा देने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
मॉडर्न पब्लिक स्कूल
गोमती नगर - लखनऊ
विषय- विद्यालय में योग शिक्षा का प्रबंध करवाने हेतु पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की आठवीं कक्षा का छात्र हूं। दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको अवगत कराना चाहता हूं कि आसपास के सभी स्कूलों में योग की शिक्षा दी जाती है। जिसके कारण वहां के बच्चे हम लोगों से ज्यादा स्वस्थ और बलवान हैं। जबकि हमारे विद्यालय में योग शिक्षा की उचित व्यवस्था नहीं है।
यदि हमारे विद्यालय में भी योग शिक्षा दी जाए तो पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी छात्र बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। अतः आपसे विनती है की कृपया हमारे विद्यालय में योग की शिक्षा का प्रबंध करें।
आपकी इस कृपा के लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी छात्र
विजय सक्सेना
कक्षा- 8 'ग'
विद्यालय में योग शिक्षा का प्रबंध करवाने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र।
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
डीएवी पब्लिक स्कूल,
सेक्टर 30, नोएडा
दिनांक-26 अप्रैल, 2019
विषय- विद्यालय में योग शिक्षा का प्रबंध करवाने हेतु पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं अनुज कुमार आपके विद्यालय की कक्षा 8 'क' का छात्र हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं विद्यालय में योग-शिक्षा के प्रबंध करने का अनुरोध चाहता हूँ। योग-शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगें। योग शिक्षा उनके स्वास्थय के लिए बहुत अधिक लाभदायक है। योग के माध्यम से वे अपने शरीर की नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकाल सकते हैं और सकारात्मक ऊर्जा को ग्रहण कर सकते हैं। योग के जरिए वे अपने तन-मन दोनों को स्वस्थ रख सकते हैं और उनके सर्वांगीण विकास में भी सहायता मिलती रहेगी।
आपसे विनम्र निवेदन है कि हमारे विद्यालय में एक योग्य योग शिक्षक का प्रबंध करे, जिससे हम सभी छात्र लाभान्वित हो सकें।
आपकी इस महान कृपा के लिए हम सभी छात्र आपके सदैव आभारी रहेंगे।
धन्यवाद।
भवदीय
अनुज कुमार
विद्यालय में योग शिक्षा शुरू करवाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
सेंट जोसफ स्कूल
रांची - झारखण्ड
विषय- विद्यालय में योग शिक्षा शुरू करवाने प्राचार्य को पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपसे विद्यालय में छात्रों के समुचित विकास के लिए योग शिक्षा को अनिवार्य करने का आग्रह करना चाहूँगा। योग एक प्राचीन कला है जो सदियों से चली आ रही है और आज भी प्रासंगिक है। यह व्यायाम का एक रूप है जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है।
योग का दैनिक अभ्यास तनाव, चिंता और अवसाद भी कम होता है और नींद भी भरपूर आती है। इसके अतिरिक्त, योग से हमारे शरीर में चुस्ती-फुर्ती बनी रहती है और मानसिक स्वस्थ्य भी बेहतर होता है। अतः, मेरा मानना है कि योग जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे हमारे स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए।
मुझे आशा है कि आप मेरे द्वारा नदिए गए सुझावों पर अव अवश्य ही गौर करेंगे।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
अनुराग शुक्ल
कक्षा 12 'ब'
विद्यालय में योग शिक्षा के महत्त्व बताते हुए प्रधानाचार्य को पत्र ।
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
सरदार पटेल विद्यालय,
रांची - झारखण्ड
विषय : विद्यालयों में योग शिक्षा की अनिवार्यता के संबंध में पत्र।
मान्यवर,
सविनय निवेदन यह है कि इस पत्र के माध्यम से विद्यालय में योग शिक्षा की कक्षा प्रारंभ करने का आग्रह करना चाहता हूँ। एक विद्यार्थी के लिये शारीरिक और मानसिक विकास, दोनों ही अति आवश्यक है इसलिए मैं आपसे योग शिक्षा के सम्बन्ध में कुछ सुझाव प्रस्तुत कर रहा हूँ। आशा है आप इन्हें अन्यथा न लेकर इस पर गंभीरता से विचार करेंगे।
हम सब जानते हैं एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। विद्यार्थी जीवन में योग शिक्षा दिए जाने की नितांत आवश्यकता है। योगासन शरीर को चुस्त, फुर्तीला तथा नीरोग बनाए रखने में बहुत मदद करते हैं। आमतौर पर विद्यार्थी इस समय में लापरवाही या आलस्य के कारण व्यायाम नहीं करते जिसका दुष्प्रभाव उनकी पढ़ाई पर भी देखने को मिलता है। वे थोड़ा-सा परिश्रम करने पर ही थकावट का अनुभव करने लगते हैं। यदि योग शिक्षा को विद्यालय में एक विषय के रूप में पढाया जाए, तो वे योग के महत्व को अच्छी तरह समझ सकेंगे। ध्यान लगाने की विधि से उनका शरीर नीरोग रहेगा और इससे वे अपनी मानसिक एकाग्रता को भी बढ़ा सकेंगे, जिसका सकारात्मक प्रभाव उनकी कार्यक्षमता पर भी पड़ेगा।
आशा है आप समय की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त कदम उठाएँगे।
भवदीय,
दीपक पाठक
दिनांक : 14.02.2023
Incredible letter... Very informative information . 💜❤️❤️
ReplyDelete